हर फिक्र को धुयें से उड़ाता चला गया.. ये हाल है ग्राम सिल्हाटी के पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थीगण का लोहारा ब्लॉक BEO सिल्हाटी प्रिंसिपल और हेड मास्टर को पता ही नहीं उनके स्कूल में क्या चल रहा है है.. कोई संज्ञान लेने वाला मजे की बात तो यह कि शिक्षा विभाग लोहारा ब्लॉक के BEO को यह भी नहीं पता कि सिल्हाटी के प्रिंसिपल और हेड मास्टर का नाम क्या है ? देखें वीडियो और पढ़े पूरी खबर क्या आलम है लोहारा ब्लॉक शिक्षा विभाग का👇🏻👇🏻
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आपको बताने की यह मामला सिल्हाटी ग्राम के पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थीगण है जो स्कूल से लगभग पौन किलोमीटर दूर जाकर मातर बाड़ी के पास बीड़ी सिगरेट का धुआं उड़ा कर अपनी जिंदगी को धुआं धुआं कर रहे हैं और बच्चों के इस लापरवाही की वजह स्कूल के प्रिंसिपल और हेड मास्टर के ऊपर जाता है जब मामला मीडिया के सामने आया तो लोहारा ब्लॉक के शिक्षा विभाग के होश उड़ गए आपको बता दें कि जहां बच्चों के जिंदगी में बचपन में की नीव पढ़ाई में मजबूत होना चाहिए वही इस सिल्हाटी ग्राम के स्कूल के बच्चों का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है जब यहां के प्रिंसिपल और हेड मास्टर इनको यह भी नहीं पता कि बच्चों की निगरानी आखिर किसकी जिम्मेदारी है और जब हमने लोहारा ब्लॉक के बीईओ से बात किया (शिक्षा विभाग) तो उनसे बात करने पर आश्चर्य हुआ कि यह ऐसे ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी है जिनको यह भी पता नहीं है कि सिलहाटी ग्राम के उस स्कूल के प्रिंसिपल और हेड मास्टर का क्या नाम है तो समझ लीजिए कि एक अधिकारी को अपने ही ब्लॉक के स्कूल के प्रिंसिपल हेड मास्टर का नाम की भी जानकारी ना हो तो उनकी मॉनिटरिंग उसे ब्लॉक में जितने भी शैक्षणिक संस्थाएं हैं वहां आलम कैसा होगा कुल मिलाकर यह कहा जाए की लोहारा ब्लॉक के शिक्षा विभाग का आलम भगवान भरोसे है समय रहते हैं अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया और समय रहते ऐसे अधिकारी कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई नहीं किया गया तो आने वाले समय में इन बच्चों के साथ और उनकी जिंदगी के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ होगा।