छुरिया जनपद के समान्यसभा बैठक मे जमकर हगामा.. खुर्शीटिकुल ओलंपिक राशि का जब तक भूगतान नही अपने कार्यलय मे नही बैठूगा;- जनपद उपाध्यक्ष
छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट..
छुरिया;- जनपद समान्य सभा मिटींग मे सूत्रो से जानकारी के अनुसार जनपंद उपाध्यक्ष एकांत चन्दाकर ने ओलपिंक आयोजन मे भूगतान को लेकृ जमकर हल्ला बोला उन्होंने भरे मिटींग मे साफ शब्दों मे अधिकारीयो को हिदायत देते हुए कहा छत्तीसगढ़ मे वर्तमान मे विष्णुदेव का सुसासन वाला सरकार है, यहाँ भ्रष्टाचार व अफसरसाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा काग्रेंस के जनपद सदस्य चुम्मन साहू ने कहा समान्य सभा का मिटींग है यहाँ भाजपा काग्रेंस सरकार पर बात नही होगा चुम्मन साहू ने आगे कहा हम सब जनता से चुने जनपद सदस्य है, मिटींग के दौरान जनसमस्या के मुद्दों पर चर्चा होना चाहिए जनपद उपाध्यक्ष एकांत चन्दाकर व साहू के बीच विभिन्न मुद्दों पर जमकर नोक झोक का खबर है, जनपद उपाध्यक्ष एकांत चन्दाकर ने पूर्व सरकार के समय खुर्शीटिकुल मे हुए छत्तीसगढ़ ओलंपिक मे किए गए खर्च किए हुए राशि का अबतक भूगतान नही किया गया है, उसे लेकर जमकर नारजगी जाहिर किया बताया जाता है उन्होंने अधिकारीयो को चेतावनी देते हुए कहा जब तक उनका उक्त आयोजन के राशि का भूगतान नही होगा वे अपने कार्यालय मे नही बैठेंगे इसी बीच छुरिया ब्लाक काग्रेंस कार्यवाहक ब्लाँक अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि राजू सिन्हा ने कहा प्रदेश मे जबसे भाजपा सरकार सुशासन का सरकार आई है, भ्रष्टाचार चरम सिमा पर है वही जनपद उपाध्यक्ष के खुर्शीटिकुल ओलंपिक भूगतान के राशि वाले मुद्दे पर सदस्यों का चुप्पी साधना चर्चा का विषय रहा,
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा