राजपूत क्षत्रिय समाज 3738 ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती
नगर के सुधा वाटिका में आयोजित किया गया कार्यक्रम

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 09 मई 2023। राजपूत क्षत्रिय समाज 3738 द्वारा मंगलवार को सुधा वाटिका परिसर में महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर पूजा-अर्चना, पुष्पहार पहनाकर मेवाड के 13 वें राजा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। अंग्रेजी कैलेंडर अनुसार हर साल महाराणा प्रताप की जयंती 9 मई को मनाई जती है। राजपूत क्षत्रिय समाज के नगर अध्यक्ष रामसिंह ठाकुर, नरेश सिंह, भूपेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, कल्याण सिंह, रामकुमार ठाकुर, मनोज सिंह, राजपूत करणी सेना के कार्यकारी अध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए बताया कि महाराणा प्रताप भारत के सबसे बहादूर राजपूत शासकों में एक थे, जिन्होंने लगाभग 35 वर्षो तक राजस्थान के मेवाड़ पर शासन किया था। राजपूत करणी सेना ने भी महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई। इस अवसर पर मालिक राम ठाकुर, सिंह नवयुवक मंडल के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, अजय सिंह ठाकुर, सुमित सिंह ठाकुर, अमन ठाकुर, अभिषेक, खिलेश, उदय ठाकुर, कृष, अभय सहित राजपूत क्षत्रिय समाज, राजपुत करणी सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे।
भारत के सबसे मजबूत योद्धा थे महाराणा प्रताप
राजपूत क्षत्रिय समाज 3738 कवर्धा ईकाई के मीडिया प्रभारी अमन ठाकुर ने बताया कि महाराणा प्रताप को भारत के अब तक के सबसे मजबूत योद्धाओं में से एक माना जाता है। इसलिए उन्हें मांउटेन मैन भी कहा जाता है। महाराणा प्रताप 2.26 मीटर (7 फीट 5 इंच) लंबे थे। वह 72 किलो ग्राम वजनी बॉडी आर्मर यानी कवच भी पहनते थे। 81 किलो का भाला रखते थे। इसके अलावा उनके पास दो वजनी तलवारे भी थी। कुल मिलाकर लगभग 208 किलोग्राम वजन वह अपने साथ लेकर चलते थे।