विद्युत विभाग की अल्टीमेटम सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लाइट बंद उसके बाद भी रात 11 बजे तक शहर में छाया अंधेरा

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बोड़ला :— नगर पंचायत बोड़ला में विद्युत विभाग की मनमानी सुबह 10बजे से शाम 5बजे तक विद्युत मेंटेंस के नाम से दिन भर लाइट बंद उसके बाद भी रात 11बजे तक शहर में छाया रहा अंधेरा ऐसे में 13 घंटा से छाया अंधेरा शहर वासी हुए परेशान रात में में भी लाइट बंद तो बिजली विभाग को खुद नहीं पता चला कि कहा से हुआ है खराब बोड़ला सब स्टेशन है जहा से विद्युत की सप्लाई होती है मगर यही बोड़ला में ही विद्युत आपूर्ति खराब मेंटेंस है तो गावों की दशा समझ सकते है। लाखो रुपए मेंटेनेश के बावजूद भी 13 घंटो तक बिजली कटौती कर दी गई है ।छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कवर्धा विधानसभा बोड़ला में पिछले कई दिनों से शहर के कई इलाकों की लाइट बंद है। इस वजह से मोहलो पर अंधेरा छाया हुआ है। कई कॉलोनी मोहल्ला के भी यही हाल है। लाइट बंद होने की वजह से शहर की सड़कों गलियों घरों पर पूरी रात अंधेरा पसरा रहता है। पूरे शहर में हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं साथ ही बोड़ला विकास खण्ड मुख्यालय भी है। लेकिन पिछले कई दिनों से बोड़ला मुख्य शहर होने के बावजूद भी घरों लाइट 13 घंटा से बंद पड़ी हुई है।पिछले कई दिनों से आंख में मिचौली खेल रहा है विद्युत विभाग। इस वजह से बोड़ला की सड़को पर शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाती है ऐसे में कई आपराधिक वारदातें होने की आशंका बनी रहती है और रात में शहर पर अंधेरा होने की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने में भी कतराते हैं। अधिकतर क्षेत्रों की लाइट बिना वजह काफी दिनों से बंद पड़ी होती है।लोगों ने कॉल कर विद्युत विभाग में जानना चाह मगर विद्युत विभाग द्वारा गोल मोल जवाब ही दिया जा रहा है और साथ में लोगो ने विद्युत विभाग से लाइट चालू करने के लिए निवेदन किया हुआ है। इसी प्रकार विद्युत विभाग के पास लाइट की शिकायतें भी पहुंच रही है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। विद्युत विभाग की अधिकारियों को बार बार कॉल किया ताकि जान सके इतने देर तक क्यों लाइट बंद है मगर जवाब दार अधिकारी कॉल उठाना जरूरी नही समझे ।
युवा नेता गजेन्द्र कश्यप
सरकार बदलते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों का राज आ गया पिछले कई दिनों से बिना सूचना के बिजली कटौती किया जा रहा है जिसे ग्रामीणों सहित स्थानीय लोगों के साथ जल्द ही बिजली विभाग का घेराव करेंगे।