कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

देर रात तक ढाबा खोलकर शराब पिलाने हेतु सुविधा मुहैया कराने वाले ढाबा/चखना सेंटर संचालकों पर पर पुलिस की कार्यवाही.. शहर में स्थित 8 ढाबों पर पुलिस की दबिश की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों नशा खोरी एवं अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने  पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक क्राईम)  प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर दिनांक 31/08/2024 को जिला पुलिस कबीरधाम द्वारा फ्लैग मार्च निकाली गई थी जिसमे थाना कोतवाली,ट्रैफिक, डीआरजी बल द्वारा शहर के चौक चौराहों, बस स्टेंड,सुनसान इलाका मेन बाजार,मछली मार्केट आसपास भ्रमण किया गया दौरान भ्रमण के नवीन बाजार के अंदर संचालित सभी ढाबों पर टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया कार्यवाही दौरान कुल 08 ढाबा संचालकों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. रजनीश निषाद पिता जुटेल उम्र 36 साल साकिन दंतेश्वरी वार्ड कवर्धा, 02. बलराम पिता धर्मेन्द्र निषाद उम्र 36 साल साकिन गुरुघासीदास वार्ड कवर्धा, 03. आनंद निषाद पिता दुखुराम उम्र 48 साल साकिन दंतेश्वरी वार्ड कवर्धा, 04, कलाराम देवांगन पिता शिवप्रसाद उम्र 47 साल साकिन मारूति वार्ड कवर्धा, 05. घनश्याम ठाकुर पिता माखन ठाकुर उम्र 44 साल साकिन कबीरपारा कवर्चा 06. संतोष निषाद पिता महेत्तर निषाद उम्र 45 साल साकिन राधाकृष्ण वार्ड कवर्धा 07. जलेश पिता दयाराम निर्मलकर उम्र 34 साल साकिन घोटिया रोड कवर्धा, 08 आकाश पिता दारा मल्लाह उम्र 26 साल साकिन मल्लाह पारा कवर्धा, थाना कवर्धा जिला कवीरधाम छ0ग० का निवासी होना बताए ढाबों की तलाशी दौरान देशी प्लेन मदिरा वा अन्य शराब की बोतले डिस्पोजल एवम चखना परोशा हुआ पाया गया। आरोपीगण का कृत्य आबकारी एक्ट का उल्लघंन करना पाये जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भविष्य में लगातार असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-निरीक्षक – लालजी सिन्हा, प्रवीण खलखो सउनि- सुरेश जायसवाल, चन्द्रभुषण सिंहप्रआर – धन्नू राम दिवाकर, चन्द्रकुमार साहू, डीआरजी ट्रेफिक टीम का विशेष योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!