सहायक शिक्षक पिछले 5 महीने से स्कूल से अनुपस्थित सहायक शिक्षक के रवैए से शिक्षा विभाग के अधिकारी भी परेशान..स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़.. सहायक शिक्षक विशेष पिछडा जाती होने का उठा रहा है फायदा..केन्द्रीय मानवअधिकार परिषद के जिलाध्यक्ष ने लगाया आरोप.. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग क्या इसको लेंगे संज्ञान..?
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
जी आपको बता दे की पंडरिया विकासखंड स्थित स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला सैगोना में पदस्त सहायक शिक्षक एलबी के द्वारा लास्ट उपस्थित मार्च 2024 के बाद आज तक स्कूल का मुंह नहीं देखा जिसकी जानकारी जब केन्द्रीय मानव अधिकार परिषद को मिली तो उसकी शिकायत कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से किया गया है उनके ऊपर कार्यवाही अभी तक ना होना यह शासन की बड़ी चूक अंधे नगरी चौपट राजा यह कहावत कबीरधाम जिले में शिक्षा विभाग पर सटीक बैठता है जहां पर अधिकारी कर्मचारी मस्त और अपने बच्चों की भविष्य की चिंता करते अभीभावक परेशन नजर आते हैं जी हां ऐसे ही कई ममले स्कूलों के देखने को मिलती है जिसमें शिक्षक बड़े मजे से एक दिन दो दिन छुट्टी मार लेते हैं और दुसरा दिन अपस्थिति पंजी में जाकर साइन कर लेते हैं अधिकारी को खबर तक नहीं लगता या जान के अनजान बने रहते हैं और कभी किसी की शिकायत हो जाये तो अधिकारी उनको बचाने पर लगे रहते हैं बहरहाल अभी देखना यहां है की क्या करवाही होती है ऐसे लापरवाह शिक्षक पर आखिर कब होगी कार्यवाही