कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़राजनांदगांव

क्रांति बंजारे सहित देश भर के पूर्णकालिक भारतयात्रियों का दिल्ली में हुआ सम्मान ,सम्मान का यह अवसर मेरे लिए गौरव का क्षण – क्रांति 

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट 

राजनाँदगाँव।

बीते दिनों देश की राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए पूर्णकालिक पदयात्री रहे भारतयात्रियों के नाम एक विशेष शाम का आयोजन किया गया जिसमें देश के लगभग 150 भारत यात्री और 300 इंटरस्टेट यात्री शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से भारत यात्री रही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य क्रांति बंजारे सहित आशिका कुंजूर , डॉ चौलेश्वर चंद्राकर, रामेश्वर चक्रधारी, रत्ना पैंकरा को भी सम्मानित किया गया।

आयोजन के दौरान क्रांति और आशिका ने “एक शाम भारत जोड़ो यात्रियों के नाम” कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया ।

उक्त आयोजन ऑल इंडिया कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तारिक अनवर जी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रियों के सम्मान हेतु “एक शाम भारत यात्रियों के नाम” किया गया था। जिसमें पूरे देश के भारत यात्रियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बंटी खान और उनकी टीम ने किया था। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में भारत यात्री राजनांदगांव की क्रांति बंजारे ने और जशपुर की आशिका कुजूर ने विशेष सहयोग किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव  तारिक अनवर जी के हाथों उन्हें भी सम्मानित किया गया।

सम्मान पाने के दौरान क्रांति बंजारे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो 31 जनवरी को कश्मीर में खत्म हुई थी। पांच महीने की लंबी यात्रा में सभी यात्रियों को परिवार जैसा लगाव हो गया था। लंबे समय बाद पुनः एक मंच पर एकत्रित होकर बहुत अच्छा लग रहा है ।

क्रांति बंजारे ने कहा कि माननीय राहुल गांधी जी ने समूचे देश को मोहब्बत के धागे में जोड़ने के उद्देश्य से भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया था और आज पूरा देश नफरत को मुंहतोड़ जवाब देने तैयार है । क्रांति बंजारे ने कहा कि केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार चाहे कितने भी झूठे जतन कर ले लेकिन वो सत्य को कभी पराजित नहीं कर पाएंगे।

क्रांति बंजारे ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की बातों को याद करते हुए कहा कि राहुल गाँधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हर एक भारत यात्री का अपने परिवार की तरह ख्याल रखा और किसी को भी किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होने दी। इतनी लम्बी यात्रा में सभी लोग परिवार की तरह रहे और भारत देश में मोहब्बत फैलाने में सफल रहे ।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!