कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

गुरुकुल में शिक्षक दिवस पर किया गया शिक्षकों का सम्मान..संस्था के अध्यक्ष महोदय ने सभी शिक्षकों से शिक्षक दिवस पर शाला के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना व उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने की कामन की..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा :- गुरूकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा में महान दार्शनिक, कुशल प्रशासक, शिक्षाविद, भारत गणराज्य के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। इस पावन अवसर पर संस्था के समस्त पदाधिकारीगण शाला के प्रभारी प्राचार्य, प्रशासक, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ व छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती के तैलचित्र पर व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस शुभ अवसर पर शाला के छात्र-छात्राओं ने मधुर संगीत प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिए।

शाला के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक एवं खेल प्रस्तुत किये, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शाला के छात्र-छात्राओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से संबंधित भाषण दिए। शाला के प्रभारी प्राचार्य श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की महानता, विद्वता, व उनके प्रेरणादायक प्रसंगो की सारगर्भित जानकारी से सभी को अवगत कराया। शाला के प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक एक दीपक की तरह होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष महोदय ने सभी शिक्षकों से शिक्षक दिवस पर शाला के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना व उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने की कामना की। शाला में कार्यरत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोरंजन हेतु खेल का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। शाला की छात्रा तनीषा पात्रो ने सभी का आभार व्यक्त किया। संस्था के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!