कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
आशीर्वाद ट्रेवल्स के संचालक सुरेन्द्र यादव सफल बस सेवा के लिए बैगलोर मे हुए सम्मानित..

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट..
छुरिया ;-छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिला के छोटे से गाँव ग्राम घोघरे के निवासी है समाजसेवी सुभाष यादव के पुत्र है,विगत दिनो बैंगलोर (कर्नाटक)में गुरुवार को बस आपरेटर कंफीडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सबधित राष्ट्रीय उत्सव उत्सव प्रवास ४.० गुरुवार को शुरू हुआ जिसमे १५००० बस आपरेटर के विशाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टी.एस.एस शिवशंकर परिवहन मंत्री तमिलनाडु सरकार द्वारा देश के वेस्ट जोन के बस आपरेटर में आशीर्वाद ट्रेवल्स छुरिया के संचालक सुरेंद्र यादव को सबसे अच्छी बस सर्विस के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ बस यूनियन के को और से बधाई दिया गया।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा