मंत्री के चहेते ठेकेदार का कारनामा ,कमीशन की आड़ में चल रहा खेल ,अपना काम बनता… भाड़ में जाए जनता

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा – “जब सैया भाए कोतवाल तो अब डर कहे का” यह कहावत तो आप ने सुनी ही होगी परंतु इसकी जीवंत तस्वीर कवर्धा में साफ तरीके से देखी जा सकती है जहां कबीरधाम जिले के पोंडी बिलासपुर नेशनल हाइवे में बेतरतीब निर्माण कार्य चल रहा है जहा खादी के ऊंचे ओहदे पर बैठे लोग अपनी तिजोरी भरने के लिए अपने चहेते ठेकेदारों को टेंडर देते हैं चाहे वह काम सही तरीके से हो या फिर गलत पर इन्हे रोकने वाला कोई नहीं क्योंकि इनके सर पर उस मंत्री का हाथ है जिसके ये लाडले है जिसका खामियाजा आम जनता को चुकाना पड़ता है आज गुणवत्ताहीन तरीके से निर्माण के चलते आम लोगो को जान हथेली पर लेकर चलना मजबुरी हो गया है उक्त सड़क पर वाहन चालक भी चलने को मजबुर है वाहन चालको ने मामले को लेकर अनेकों बार शिकायते भी की बावजूद इसके एक भी कार्यवाही नही क्योंकि कमिशन का खेल जो है और मंत्री का भय भी ज्ञात हो कि ठेकेदार के द्वारा उक्त मुख्य मार्ग पर 5 से 10 फिट ऊची मिट्टी डाल दी गई है जिसके चलते सड़क पर चलने वाले लोग के शिकार होने व मरने के लिए छोड़ दिए है अब देखने वाली बात है है कि क्या विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मामले में ठोस कार्रवाई करते है या यू ही बड़े भाई रावण के राज में कुंभकर्ण की नींद सोते रहेंगे ।