वनमंडलाधिकारी, कवर्धा के द्वारा बाढ़ से सुरक्षा हेतु क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारियों को जारी किये गये दिशा-निर्देश..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
वर्तमान में छत्तीसगढ़ सहित कबीरधाम जिले में भारी वर्षा हो रही है जिससे विभिन्न क्षेत्रों मे बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गयी है तथा अन्य क्षेत्रों में भी बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है। वनंडलाधिकारी, कवर्धा के द्वारा वनक्षेत्रों में बाढ़ से सुरक्षा एवं बचाव के लिए अधीनस्थ क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
वन क्षेत्र के समीप के ग्रामों में निवासरत स्थानीय ग्रामीणों को बाढ़ से सुरक्षा के लिए जागरूक करें कि वे बाढ़ क्षेत्र से दूरी बनायें रखें। यदि कोई ग्रामीण बाढ़ के क्षेत्र में आ जाते है तों संबंधित परिक्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी रेस्क्यू टीम बनाकर सुरक्षा के आवश्यक प्रयास करें।
वन क्षेत्र के समीप के वन्यप्राणियों की बाढ़ से सुरक्षा के लिए संबंधित परिक्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी रेस्क्यू टीम बनाकर सुरक्षा के आवश्यक प्रयास करें।
अतिवृष्टि एवं बिजली गिरने वाले क्षेत्रों का चयन कर स्थानीय ग्रामीणों को वहां जाने से प्रतिबंधित करें। स्थानीय क्षेत्र में बोर्ड लगाकर, मुनादी कराकर, दीवार लेखन कर आदि माध्यमों से सुरक्षा से संबंधित प्रचार-प्रसार करें तथा वन्यप्राणियों की सदैव निगरानी करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।
स्थानीय वन प्रबंधन समिति, बी.एम.सी., पंचगणों से संबंध स्थापित कर आवश्यक बैठक करें तथा सुरक्षा से संबंधित उपायों पर चर्चा कर जानकारी स्थानीय ग्रामीणों में प्रसारित करें।
स्थानीय आपदा प्रबंध समिति कबीरधाम/पुलिस विभाग कबीरधाम से समन्वय स्थापित कर बाढ़ से सुरक्षा से संबंधित समस्त कार्य संपादित करें।
वाहन प्रभारी, वनमंडल कवर्धा में उपलब्ध समस्त शासकीय ट्रकों की आवश्यक मरम्मत कराकर चालू स्थिति में रखें तथा चालू हालत में उपलब्ध ट्रक नगर सैनिक कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें।