छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट..
छुरिया ;-राजनादगांव ,
जिले की एक्साइज टीम की बड़ी कार्यवाही राजनांदगांव में आज सुबह वीरेंद्र साहू निवासी ग्राम-बेलहरी थाना-ढेलकाडीह के घर पर छापा मारा गया। तलाशी के दौरान टीम को 170 निप्स (30.6 बीएल) एमपी निर्मित बॉम्बे व्हिस्की बरामद हुई।
आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ धारा 34(2) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिले के आबकारी अधिकारी यदु नंदन राठौर ने कहा यह कार्यवाही जारी रहेगी।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा