कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पिपरिया परसवारा सकरी नदी मे बहकर आई अज्ञात लाश पिपरिया पुलिस नदी से लास निकलने में जुटी.. देखें लाइव वीडियो पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर निकाला नदी से लाश.. 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

सत्येंद्र बडघरे कवर्धा – अंचल में लगातर दो दिनों तक बारिश होने से सभी नदी नाले उफन पर है इसी बिच पिपरिया परसवारा रोड पर स्थित परसवारा बगीचे में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बह कर आई और नदी के धार पर एक पेड़ के जड़ पर लटक गई जब ग्रामिनो ने लाश को देखी तो पिपरिया पुलिस को इसकी सूचना दी , सूचना पाकर थाना प्रभारी पिपरिया कमलाकांत शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तस्दीक चालू कि खबर और लाश को पानी से निकलने की त्यारी में जुट गए फिरहल खबर लिखे जाने तक शव को नदी से निकलने की कोशिश की जा रही है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!