कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
कवर्धा वनमंडल के तत्वाधान में वन्यप्राणी एवं मानव सह अस्तित्व‘‘ विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 9वीं, 10वीं के छात्र छात्राओं के बीच स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कवर्धा एवम गुरुकुल पब्लिक स्कूल, कवर्धा में आयोजित कराया गया..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वन्यप्राणी सप्ताह 2024 ‘‘02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर‘‘ मनाया जायेगा। इस परिपेक्ष्य में कवर्धा वनमंडल के तत्वाधान में ‘‘वन्यप्राणी एवं मानव सह अस्तित्व‘‘ विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 9वीं एवम 10वीं के छात्र छात्राओं के बीच स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कवर्धा एवम गुरुकुल पब्लिक स्कूल, कवर्धा में आयोजित कराया गया।
उक्त प्रतियोगिता में स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के 22 तथा गुरूकुल पब्लिक स्कूल, कवर्धा के 46 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, उप वनमंडलाधिकारी, कवर्धा, परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा संबंधित स्कूल के प्राचार्य, कला शिक्षक, एव सी.एफ.ओ. इत्यादित उपस्थित रहे।