कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
जश्ने ईद मिलादुन नबी कवर्धा में बड़ी धूमधाम से मुस्लिम समाज के द्वारा मनाया गया.. मोहब्बत के पैगाम देने वाले इस त्यौहार में समाज के सभी लोगों ने निकाला जुलूस और भाई चारा कायम करने का दिया संदेश…

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा में आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही शान ए शौकत व अदबो एतराम के साथ मनाया गया हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब की पैदाईश की खुशी में आज 12वी कल अव्वल के हसीन मौके पर कवर्धा मुस्लिम जमात बड़े ही अदब शान ए शौकत के साथ जुलूस ए मोहम्मदी मनाया गया।जिसमें समाज के सभी छोटे बड़े बुजुर्ग शामिल हुए और आपसी भाईचारे का पैगाम दिए।
मोहम्मद सलीम हिंगोरा ने बताया की हजरत मोहम्मद साहब के संदेश को जन जन तक पहुंचाने की कोशिश की गई हजरत मोहम्मद साहब का फरमान है कि मुझे हिंदुस्तान से इनाम की खुशबू आती है अपने वतन से मोहब्बत करने का पैगाम दिया गया अपने पड़ोसियों का हक अदा करने उनसे भाई चार कायम करने का संदेश दिया गया।