कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कवर्धा के गंगानगर में बुजुर्ग महिला के सर पर सील पत्थर मारकर की गई है हत्या.. घर में बुजुर्ग पति भी घयल.. पति द्वारा पत्नी की हत्या की की आशंका, फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

थाना कोतवाली कवर्धा, दिनांक 16/9/24 के दरमियानी रात्रि थाना क्षेत्र के गंगा नगर वार्ड नंबर 07 निवासी मृतिका बिमला भट्ट पति शंकर भट्ट उम्र 65 साल निवासी वार्ड नंबर 07 गंगानगर कवर्धा थाना कवर्धा रात्रि में किसी पारिवारिक कारण से आपस में लड़ाई झगड़ा हुए है, और घर रखे शील(पत्थर) को सर में पटक कर हत्या कर। दिया है।

आरोपी पति शंकर भट्ट उम्र करीबन 70 वर्ष घटना के बाद स्वयं को ब्लेड से पेट में काट कर चोट पहुंचाने का कोशिश किया है जिसको इलाज हेतु जिला हॉस्पिटल रवाना किया गया है। 

FSL यूनिट को मौके पर बुलाई गईं घटना स्थल को शील कर दिया गया है सर, घटना स्थल और आसपास लोगो की आवाजाही बंद की गई है, पर्याप्त सुरक्षा बल लगाई गई है,घटना की विस्तृत जांच की जा रही हैं।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!