थाना झलमला अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम समनापुर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुवा अयोजन
टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्राम बावातलाब को हराकर ग्राम खडोदा ने मारी बाजी

Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। कबीरधाम जिले में जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानों, चौकी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि पुलिस और जनता आपस में मिलकर क्षेत्र में फैले अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाकर जिले को अपराध मुक्त रख सकें। इसी तारतम्य में पुलिस विभाग और ग्राम खेल समिति ग्राम समनापुर के संयुक्त तत्वधान, स्वर्गीय अंतराम धुर्वे की स्मृति में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए नगद एवं अन्य सामग्री प्रदान किया गया।
टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री संजय ध्रुव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुवे। टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खडोदा, थाना सहसपुर लोहारा को 25 हजार रुपए नगद एव शिल्ड मोमेंटो प्रदान किया गया। वही दूसरा स्थान ग्राम बावातलाब थाना रेंगाखार को 12 हजार 500 रुपए नगद, शील्ड मोमेंटो प्रदान किया गया। उन्होने विजेता टीम तथा उपविजेता टीम को बधाई दी एवं खेल में हिस्सा लिए सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिक एवं वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासियों से यातायात के नियमों का पालन करने मोटरसाइकिल में चलते समय दो व्यक्ति से अधिक ना बैठने वाहन के आवश्यक दस्तावेज साथ रखने व किसी भी प्रकार की यदि कोई अपराधी किसी अपराध को वनांचल क्षेत्र में अंजाम दे रहा है तो उसकी जानकारी थाना में अवश्य देने कहा गया ताकि समय रहते किसी बड़े अपराध को घटित होने से पहले रोका जा सके। इस अवसर पर ग्राम पंचायत समनापुर सरपंच श्रीमती पुष्पा यादव, तितरी श्रीमती भगवानतीन कांशीराम, ग्राम पंचायत बरबसपुर सरपंच श्रीमती पुष्पा छुरे, ग्राम पंचायत दरिया सरपंच श्रीमती लीलावती विजेंद्र तुरकर, जनपद पंचायत सभापति भगेल सिंह मरावी, जनपद सदस्य लेखराज पंचेश्वर, ग्राम समनापुर खेल समिति के अध्यक्ष संतकुमार मेरावी, ग्राम पटेल समनापुर श्री सुंदर सिंह टेकाम, वरिष्ठ नागरिक श्री सुधीराम धुर्वे, सरपंच प्रतिनिधि समनापुर छोटू यादव, वरिष्ठ शिक्षक प्रकाश टेकाम, अनिल यदु, शंकर सिंह, श्री सुमरन सिंह धुर्वे, श्री सहदेव मांगरे, थाना प्रभारी झलमला श्री खेस एवं आसपास से आए जन समुदाय, खिलाड़ी उपस्थित थे।