कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

बिग ब्रेकिंग.. शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान–कांग्रेस..भूपेश बघेल व दीपक बैज ने ली संयुक्त प्रेस वार्ता.. देखें वीडियो👇🏻

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा।पुलिस की बर्बरता के गवाह रहे रेंगाखार क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह के घटना स्थल से लौटने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवर्धा में प्रेस कांफ्रेंस लेकर भाजपा सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप लगाए। गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में लगातार हो रही मौत की घटना के चलते गृहमंत्री को बर्खास्त करने मुख्यमंत्री से मांग की। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई है जिसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है।कांग्रेस नेताओं ने इसके विरोध में 21 सितंबर शनिवार को प्रदेश बंद का किया आह्वान किया। उन्होंने युवक प्रशांत साहू के मौत मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराने की मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कवर्धा क्षेत्र में लगातार संदिग्ध मौत हो रही है। लोहारीडीह के शिवप्रसाद साहू उर्फ कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की है।श्री बैज, श्री बघेल ने रे़गाखार थाने की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन पर गृहमंत्री के इशारे पर बर्बरता करने तथा गृह मंत्री पर नाकामी का लगाया आरोप लगाया ।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता र्ता में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी खानापूर्ति कार्यवाही से काम नही चलेगा l गृह मंत्री विजय शर्मा के आदेश पर जिला पुलिस अधीक्षक कवर्धा अभिषेक पल्लव द्वारा किस तरह निर्दोष ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया गया, सब के सामने है।कगृह मंत्री विजय शर्मा और पुलिस अधीक्षक को बचाने के लिए खानापूर्ति कार्यवाही किया गया है ।मुख्यमंत्री जी आप मे संवेदनशीलता है तो पीड़ित प्रशांत साहू और लोहारीडीह के निर्दोष ग्रामीणो पर लाठी चार्ज का आदेश देने वाले गृह मंत्री विजय शर्मा का इस्तीफा लेकर, लाठी चार्ज कराने वाले पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को तत्काल बर्खास्त करना होगा।

कबीरधाम कांग्रेस कमेटी के जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार नामदेव ने बताया कि प्रेसवार्ता में भोलाराम साहू (विधायक – खुज्जी विधानसभा), दलेश्वर साहू (विधायक – डोंगरगांव विधानसभा), हर्षिता बघेल (विधायक – डोंगरगढ़), यशोदा वर्मा (विधायक – खैरागढ़ ), आकाश शर्मा (प्रदेशाध्यक्ष युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़), होरी साहू (जिलाध्यक्ष – जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम), शिव डहरिया (पूर्व मंत्री- छत्तीसगढ़ शासन), धनेंद्र साहू (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी), विकास उपाध्याय (पूर्व विधायक), ममता चंद्राकर (पूर्व विधायक पंडरिया), नीलकंठ चंद्रवंशी (पूर्व विधायक प्रत्याशी पंडरिया), नवाज खान (अध्यक्ष- पूर्व राजनांदगांव सरकारी बैंक मर्यादित), लालजी चंद्रवंशी (पूर्व जिला अध्यक्ष – कांग्रेस कबीरधाम), सीमा अनंत (अध्यक्ष- महिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम), चंद्रभान कोशले (अध्यक्ष – युवा कांग्रेस कबीरधाम), शीतेष चंद्रवंशी (अध्यक्ष- एनएसयूआई कबीरधाम) उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!