जादू-टोना के आरोप में माता पिता ने की बेटा बहू की बेरहमी से पिटाई, घायल पति पत्नी जिला अस्पताल में भर्ती.. पंडरिया पुलिस के कारवाई से असंतुष्ट ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे लगाई उचित कार्यवाही की गुहार
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा: घटना कबीरधाम के पंडरिया थाना अंतर्गत लालपुर खूर्द का है जहां, 15 सितंबर को अंधविश्वासी माता-पिता ने बहू पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए बहू की लाठी-डंडे से पीटाई कर दी पत्नी को मार खाता देख बीच बचाव करने आये बेटा की भी पिटाई कर दी , घायल बेटा बहू को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है, पिडित का आरोप है की पंडरिया पुलिस हर बार की तरहां इस बार भी मामूली धाराओं में मामला दर्ज की है।
क्या है मामला
दरअसल रुपेश साहू के माता-पिता को आशंका है की उनकी बड़ी बहू संतोषी जादू-टोना करती है जिसके कारण उनके घर का कोई ना कोई सदस्य हमेशा बिमार रहता है, इस बात को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था पूर्व में 2 बार पिडिता ने सास-ससुर के खिलाफ पंडरिया थाना में मारपीट की शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ काउंटर मामला दर्ज किया और विवाद चलता रहा। पिडित रुपेश साहू का आरोप है की 15 सितंबर के सुबह पिता भगवत साहू और मां मिथला साहू उनके घर आये और पत्नी से मारपीट करने लगे जब उसने बीच-बचाव किया तो बड़े भाई और भाभी भी वहां पहुंच गए और सभी ने मिलकर दोनों की खुब लाठी-डंडे से पिटाई की, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल मे कराया गया।
पिडिता संतोषी साहू ने बताया की सास-ससुर द्वारा पति-पत्नी जादू-टोना का आरोप लगाते हैं हुए लाठी-डंडे से पीटा है, पिटाई में उसका एक पैर फैक्चर हो गया है और शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं. साथ ही गुप्त अंग में भी डंडे से मारा गया है, पुलिस उनकी रिपोर्ट पर उचित कार्रवाई नहीं करती इसलिए उनका हौसला बुलंद हो चुका है, और बार-बार मारपीट की घटना को आंजम देते हैं।
साहू समाज का पुलिस पर कारवाई नहीं करने का आरोप
बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग गुरुवार रात्रि एसपी कार्यालय पहुंचे और उचित कार्यवाही की मांग की हालांकि ग्रामीणों की मुलाकात एसपी से नहीं हुई कोतवाली पुलिस ग्रामीणों को कारवाई का आश्वासन देकर लौटा दिया।