कबीरधाम (कवर्धा)

कलेक्टर ने सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम तेलीटोला के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति का किया औचक निरीक्षण

Editor In chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 05 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे आज सुदूर वनांचल क्षेत्र विकासखंड बोड़ला के ग्राम तेलीटोला प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति केन्द्र में जय मॉ दुर्गा, तेलीटोला समिति के सदस्यों से चर्चा कर क्रय की जानकारी ली। समिति के सदस्यों ने बताया कि अब तक 1 हजार क्विंटल कोदो, कुटकी, रागी की खरीदी की गई है। जिले के वनांचल सहित सभी क्षेत्र में 15 दिसंबर से कोदो, कुटकी, रागी बड़ी मात्रा में क्रय किया जा रहा है। कबीरधाम जिले के किसान अब कोदो, कुटकी और रागी बड़ी मात्रा में उत्पादन कर समर्थन मूल्य में विक्रय कर रहे है।

कलेक्टर श्री महोबे ने क्रय उपरांत ग्राम स्तर, हॉट बाजार स्तरीय महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उक्त वनोपज की गुणवत्ता जाँच एवं प्राथमिक साफ-सफाई का कार्य करके वन धन विकास केन्द्र में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रय किए गए मिलेट्स की जानकारी किसानवार संग्राहक कार्ड में एंट्री की जाए। कबीरधाम जिले में 19 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति अंतर्गत 39 हाट बाजारों में मिलेट् का विक्रय हो रहा है। जिले के कृषक को किसी भी प्रकार के परेशानी होने पर निकटस्थ उप वनमण्डलाधिकारी, परिक्षेत्राधिकारी से संपर्क कर सकते है।

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि कोदो, कुटकी एवं रागी का क्रय प्रक्रिया अन्य वनोपज की तरह ही होगा। ग्राम स्तर, हॉट बाजार स्तर महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा कोदो, कुटकी एवं रागी का क्रय किसानों से किया जाएगा। महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा प्रति किसान प्रति एकड़ 3.50 क्विंटल कोदो, रागी एवं कुटकी प्रति एकड़ 02 क्विंटल के मान से क्रय किया जाएगा। क्रय उपरांत ग्राम स्तर, हॉट बाजार स्तरीय महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उक्त वनोपज की गुणवत्ता जाँच एवं प्राथमिक साफ-सफाई का कार्य करके वन धन विकास केन्द्र भेजा जाएगा। क्रय किए गए मिलेट्स की जानकारी किसानवार संग्राहक कार्ड में समूह द्वारा एंट्री की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, खाद्य अधिकारी श्री अरूण मेश्राम, सीसीबी नोडल आरपी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!