लायंस क्लब ने बाल कैंसर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की, डॉक्टरों ने दी उपयोगी जानकारी..बड़ी तादाद में मौजूद विद्यार्थियों के बीच डॉ भारती ने बच्चों के कैंसर के लक्षणों, प्रकार एवं उपचार की विस्तार से जानकारी दी..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस क्लब के तत्वावधान में आज 28 सितंबर शनिवार को स्वामी आत्मानंद उत्कर्ष स्कूल में चाइल्डहुड कैंसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता नगर के ख्यात आर्थोपेडिक डॉ. सूर्यकांत भारती थे तथा विशिष्ट अतिथि शाला विकास समिति के अध्यक्ष जसवंत छाबड़ा थे। बड़ी तादाद में मौजूद विद्यार्थियों के बीच डॉ. भारती ने बच्चों के कैंसर के लक्षणों, प्रकार एवं उपचार की विस्तार से जानकारी दी। डॉ भारती ने बताया कि बचपन में होने वाले कैंसर के तीन समूह हैं–ल्यूकेमिया और लिम्फोमा, ब्रेन ट्यूमर और सॉलिड ट्यूमर। लक्षणों के बारे में उन्होंने बताया भूख में कमी, लंबा बुखार, पीलापन, हड्डियों में दर्द और अचानक वजन घटने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
जसवंत छाबड़ा ने आयोजन के लिए लायंस क्लब को धन्यवाद दिया। डॉ. संगीता चौहान ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक हर साल बाल कैंसर के 4 लाख नए मामले आते है। जागरूकता की कमी की वजह से कई मामले सामने नहीं आ पाते। अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल ने बताया कि लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233-सी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर जैन ने सितंबर माह में हर क्लब में बाल कैंसर जागरूकता पर वर्कशॉप रखने का निर्देश दिया है। सभा का संचालन कर रहे नीरज मंजीत ने कहा कि कैंसर के लक्षण दिखने पर घबराएँ नहीं क्योंकि अब कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है।
लायन आनंद दानी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी। आखिर में डॉ भारती ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिए। कार्यक्रम में प्राचार्य जीपी सिंह, लायन सुशीला श्रीश्रीमाल, डॉ जयंती भारती, हरीश गांधी, रामेश्वर गुप्ता, धनसुख पटेल, राजेन्द्र ठाकुर, नरेन्द्र सिंह बग्गा गोल्डी, अजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, भूपेन्द्र चावला सहित अनेक लायंस उपस्थित थे।