कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

चार दिवसीय 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दुर्ग संभाग, दूसरा स्थान बस्तर और तृतीय स्थान बिलासपुर संभाग रहा.. जिले में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2024 का समापन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 30 सितंबर 2024। कबीरधाम जिले में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2024 का स्वामी करपात्री जी स्टेडियम कवर्धा में विधिवत समापन हुआ। चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दुर्ग संभाग 43 अंक, दूसरा स्थान बस्तर संभाग 21 अंक और तृतीय स्थान बिलासपुर संभाग 19 अंक के साथ विजीय रहा। प्रतियोतिगा में पांच खेल शामिल किए गए थे। 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2024 का मेजबानी का अवसर कबीरधाम जिले को मिला। खेल का आयोजन स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में हुआ। समापन समारोह में राज्य से विभिन्न संभागों के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने बैण्ड की धुन पर आकर्षक मार्चपास्ट किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट ने आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। राज्य के संभागों रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, व दुर्ग से विभिन्न खेलों में शामिल प्रतिभागी खिलाड़ी बच्चों का खेल प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। सर्वप्रथम मॉ सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर राजकीय गीत के पश्चात् मंचस्थ अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट ने आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी राज्य के साथ पूरे देश का नाम रौशन करेंगे। ऐसे आयोजनों से न केवल खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है, बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी सहायक है। समापन समारोह में खेलों के प्रति बच्चों की रुचि और उनकी प्रतिभा को सराहा गया, और भविष्य में और अधिक ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक  अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य  रामकुमार भट्ट, जनपद अध्यक्ष  इन्द्राणी दिनेश चन्द्रवंशी,  कैलाश चन्द्रवंशी,  मनीराम साहू, चन्द्रप्रकाश चद्रवंशी,  नरेन्द्र मानिकपुरी,  राजा पियुष टाटिया,  दुर्गेश अवस्थी,  पन्नालाल चन्द्रवंशी सहित जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी उपस्थित थे।

जिला शिक्षा अधिकारी वाईडी साहू ने बताया कि 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 में भाग लेने वाले खेल क्षेत्र को 5 जोन में विभाजन किया गया है। जिसमें बस्तर क्षेत्र से बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बिलासपुर जोन क्षेत्र से बिलासपुर, मुंगेली, सक्ती, जांगगीर, कारेबा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, रायगढ़, सांरगगढ़-बिलाईगढ़, दुर्ग जोन क्षेत्र से दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा, अंबागढ़ चौकी, मानपुर-मोहला, खैरागढ़-गंड़ई-छुईखदान, रायपुर जोन क्षेत्र से रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, भाटापारा, धमतरी, गरियाबंद, सरगुजा जोन क्षेत्र से सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी-मानपुर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व्हालीबाल के 240, सॉफटबाल के 320, हैण्डबाल के 160 एवं ऑफिसियल्य की संख्या 170 के साथ मार्चपास्ट किया। उन्होंने बताया कि 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए क्रीडांगन खेल मैदान व्हालीबाल बालक, बालिका 14, 17 वर्ष पुलिस ग्राउण्ड फ्लड लाईट मैदान कवर्धा, सॉफ्टबाल बालक, बालिका 14, 19 वर्ष, हैण्डबाल बालक-बालिका 17 वर्ष स्वामी करपात्री जी स्टेडियम कवर्धा में निर्माण किया गया है। 

खेल के परिणाम

जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाईडी साहू ने बताया कि 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2024 में जनरल चैम्पियनशीप दुर्ग रहा। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पर दुर्ग संभाग 43 अंक, दूसरा स्िान बस्तर संभाग 21 अंक और तृतीय स्थान बिलासपुर संभाग 19 अंक के साथ विजीय रहा।

व्हालीबाल बालक 14 वर्ष के प्रतिभागी रायपुर संभाग से प्रथम , द्वितीय बस्तर संभाग, तृतीय दुर्ग संभाग, व्हालीबाल बालिका 14 वर्ष के प्रतिभागी बस्तर संभाग से प्रथम , द्वितीय दुर्ग संभाग, तृतीय सरगुजा संभाग, व्हालीबाल बालक 17 वर्ष के प्रतिभागी रायपुर संभाग से प्रथम , द्वितीय दुर्ग संभाग, तृतीय बिलासपुर संभाग, व्हालीबाल बालिका 17 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम , द्वितीय बस्तर संभाग, तृतीय रायपुर संभाग के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।

इसी तरह सॉप्टबाल बालक 14 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथ, द्वितीय सरगुजा संभाग, तृतीय बिलासपुर, संभाग, सॉप्टबाल बालिका 14 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, द्वितीय बस्तर संभाग, तृतीय सरगुजा संभाग, सॉप्टबाल बालक 19 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम , द्वितीय बिलासपुर संभाग, तृतीय रायपुर संभाग, सॉप्टबाल बालिका 19 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, द्वितीय बिलासपुर संभाग, तृतीय रायपुर संभाग के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।

हैण्डबाल बालक 17 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम, द्वितीय रायपुर संभाग, तृतीय बस्तर संभाग, हैण्डबाल बालिका 17 वर्ष के प्रतिभागी दुर्ग संभाग से प्रथम , द्वितीय बस्तर संभाग, तृतीय रायपुर संभाग के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।

इस अवसर पर राकेश पी. नाथ पीटीआई का सेवा निवृत्त उपरान्त पुष्पगुच्छ श्रीफल साल स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अधीक्षिका श्रीमती संगीता सिंह के निर्देशन में विद्यालय के छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी गई। राजकीय खेल ध्वज का ध्वजावतरण मास्टर ऑफ सेरेमनी एवं ध्वज मुख्यअतिथि के करकमलों के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। मुख्य अतिथि द्वारा 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 को समापन की घोषणा एवं आभार प्रदर्शन श्री एम.के.गुप्ता सहा. संचालक ने किया। अतिथियों का स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन पठन श्री वाय.डी. साहू जिला शिक्षा अधिकारी, सहा.संचालक श्री एम.के.गुप्ता, श्री यू.आर.चंद्राकर, श्री डी.जी. पात्रा सहा.संचालक, श्री एस.के.यदू एम.आई.एस.प्रशासक, सहा.जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री दिनेश कुमार साहू, मास्टर ऑफ सेरेमनी श्री अजय कुमार साहू व्यायाम शिक्षक शा.क.शि.प.भो.महराजपुर, सहायक श्री दिनेश राम साहू व्यायाम शिक्षक शा.उ.मा.वि.कोको, पीटीआई श्री एल.एन.चन्द्राकर, दिनेश वर्गीस आदित्य कुमार द्विवेदी कमलूसाय पैंकरा, आर.के. टोण्डे ने किया। मंच संचालक श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, शिवेन्द्र चन्द्रवंशी, एवं श्रीमती मीरा देवांगन प्रधान पाठक खेलक्षेत्रों की विशेषताएॅ बताते रहे। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक एल.एन. चन्द्राकर, दिनेश वर्गीश, आदित्य कुमार द्विवेदी, श्रीमती संगीता साहू, श्रीमती शिवानी दिनेश, रमेश चन्द्राकर, महेश बरेठ, जेवियर एक्का, दीनमुधर वर्मा, मृत्युजंय शर्मा, सुषमा ध्रुव, दीपेन्द्र कुमार शर्मा, राजेन्द्र वैष्णव, सुखचन्द डाहिरे, उत्तम वर्मा, भूपेन्द्र ठाकुर, रीना चौरसिया, गौरी जायसवाल, श्रुति ठाकुर, मो. साहिल खान, कनक माली, जगतारण झारिया, साजिद खान आरक्षक, कुमार चन्द्रवंशी आरक्षक, संजय गुप्ता, अवधराम साहू, डॉ. सुरेश कुमार तम्बोली, मो.गनी खान,जितेन्द्र जांगडे़, मनहरण देवांगन, राजा जोशी, जयपाल धारगावे, सुभान अली हाशमी, छत्रपालपुरी गोस्वामी, तिजराम तिलगाम, डी.एस. जोशी,जे.पी. बर्वे, तामेंश्वर सिंह ठाकुर, भानु प्रताप राजपूत, दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रियंका चन्द्रवंशी, सी.डी. भट्ट, संतोष यादव, बाबू के. थामस, जगदीश साहू, राजेश चन्द्रवंशी, एस.के. दूबे गणमान्यजन उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!