कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में नगर के नितेश की कमेंट्री

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। प्रदेश के ख्यात क्रिकेट कमेंटेटर नितेश छाबड़ा इन दिनों छत्तीसगढ़ कप 2024 सीनियर महिला आमंत्रण टी20 टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे हैं। यह स्पर्धा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एवं आरडीसीए ग्राउंड में चल रही है। 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीमें–छत्तीसगढ़ ब्लू, छत्तीसगढ़ रेड, बंगाल, आंध्रप्रदेश, केरल एवं तमिलनाडु–भाग ले रही हैं। खेले जा रहे मैचों का सीधा प्रसारण ओटीटी प्लेटफार्म फैनकोड में किया जा रहा है। ज्ञात हो कि देश प्रदेश के क्रिकेट परिदृश्य में तेजी से उभरते कमेंटेटर नितेश इसके पूर्व इस वर्ष छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में भी देश के कई सुप्रसिद्ध कमेंटेटर्स के साथ क्रिकेट कमेंट्री कर चुके हैं तथा अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्डकप के फाइनल सहित कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों को कवर कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों से भेंट मुलाकात भी की है। नितेश की इस उपलब्धि पर संजीव चन्द्रवंशी, युवराज असटकर, विष्णु कौशिक, आशीष पांडे, विष्णु चंद्रवंशी सहित अनेक मित्रों ने बधाई दी है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!