विविध

प.विवेक शर्मा के द्वारा 5 अक्टूबर को माता रानी का भव्य जगराता कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में!

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा – माता विंध्यवासिनी ,माता महामाया ,माता दंतेश्वरी के आशीष को निरंतर प्राप्त करने वाला धर्म नगरी कवर्धा में इस वर्ष माता रानी का दिव्य एवं भव्य जगराता का आयोजन किया गया है।

धर्म नगरी अपने नाम के अनुरूप कवर्धा में इस वर्ष दिव्य माता का जगराता कवर्धा के युवाओं के माध्यम से सनातन संस्कृति जगराता उत्सव समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जस गीत सम्राट एवं लोकगीत गायक पंडित विवेक शर्मा जी के द्वारा माता रानी का भव्य माता जगराता का आयोजन किया जा रहा है।

समिति के संयोजक चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि यह जगराता केवल एक कार्यक्रम नहीं है ,इस कार्यक्रम के माध्यम से हम कवर्धा के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि ,कवर्धा के सनातनी जनता अपने मान बिंदुओं की रक्षा करने हेतु नशा मुक्ति का संकल्प ले , इस हेतु इस महान आयोजन को हमने नशा मुक्त कवर्धा का भी नाम दिया है, ताकि आने वाले पीढ़ी नशा मुक्त होकर इस कवर्धा को समृद्धशाली, शक्तिशाली कवर्धा बना सके। कवर्धा अनेक देवी और देवताओं की पुण्य देवभूमि है,और कवर्धा की सिद्ध पीठ देवियों का आशिष हमे ,अष्टमी की अर्ध रात्रि को माता खप्पर के रूप में भी प्राप्त होती है , इन सिद्ध पीठ माताओं की भक्ति करने के लिए हमारे समिति के द्वारा एक भक्तिमय जगराता का आयोजन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भजन सम्राट जस गीत सम्राट एवं लोकगीत गायक पंडित विवेक शर्मा जी के द्वारा भक्ति में जगराता आयोजित की गई है। पंडित विवेक शर्मा जी जिन्होंने मोला बेटा कहीं के बुला ले वह महामाई ,दीवाना मैं दीवाना महाकाल का मैं दीवाना, मोर दुर्गा दुलौरिन दाई जैसे प्रसिद्ध देवी जस गीतों को कवर्धा के धर्मिष्ठ नागरिक सुनाने जा रहे हैं दिनांक 5 अक्टूबर को पीजी कॉलेज मैदान में रात्रि 8:00 बजे से ।

माता के इस भव्य जगराता में माता के नवदुर्गा की महाआरती का भी इसमें आयोजन किया गया है ,जिसमे सभी सनातनियों के हाथ में एक-एक दिया लेकर माता रानी की भक्ति मय आरती की जाएगी,हमे महाआरती करने का सौभाग्य सभी कवर्धा के नागरिकों को मिलेगा और इसके ओजस्वी प्रभाव से कवर्धा की सभी आने वाले विपदाओं का हरण हो सकेगा!

कवर्धा शहर एवं ग्रामवासियों से आह्वान है की अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर माता की भक्तिमय जगराता को सफल बनाएं!

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!