कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

7 अक्टूबर को शंकराचार्य का रायपुर आगमन, गौध्वज स्थापना कार्यक्रम में जुटेंगे छत्तीसगढ़वासी

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

रायपुर। गौध्वज स्थापना भारत परिक्रमा पर निकले उत्तरामनाय ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज 07 अक्टूबर 2024 को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। उनका आगमन सड़क मार्ग से होगा और वे शंकराचार्य आश्रम बोरिया कला में अल्प विश्राम करेंगे।

विशाल धर्म सभा को करेंगे संबोधित –

शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि शंकराचार्य महाराज रायपुर स्थित श्री शंकराचार्य चौक कमलविहार में गौध्वज स्थापना कार्यक्रम में भाग लेंगे और ध्वजोत्तोलन

 करेंगे। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित धर्म सभा और पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे, जिसमें हजारों सनातनी व गौ भक्त जुड़ेंगे।

गौध्वज स्थापना कार्यक्रम का उद्देश्य गौ रक्षा और संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना है। शंकराचार्य महाराज की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ जाता है। गोपालमणि महराज की प्रेरणा से शुरू हुए गौ प्रतिष्ठा आंदोलन को देश भर में गति मिली है।

ऐसा होगा कार्यक्रम –

बता दे कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज 07 अक्टूबर को रायपुर में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसमें सुबह 11 बजे श्री शंकराचार्य चौक में गौध्वज स्थापना होगी, इसके बाद दोपहर 12 बजे कमल विहार गेट के सामने गोध्वज पूजन किया जाएगा। वही दोपहर 1 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विशाल जनसभा और पत्रकार वार्ता आयोजित की गई है।

इस अवसर पर गौ रक्षा और संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने का आह्वान किया जाएगा। साथ ही में शंकराचार्य महाराज के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे।

आयोजन को सफल बनाने में जुटे –

आयोजन को सफल बनाने विशेष रूप से ज्योतिर्मठ के सीईओ चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, ज्योतिर्मठ सीएफ़ओ मदन मोहन उपाध्याय, ब्रह्मचारी डॉ इन्दुभवानंद प्रभारी शंकराचार्य आश्रम,ओमप्रकाश शर्मा प्रदेश संयोजक, प्रदीप साहू रायपुर, जनक लाल बिसेन, संतोष भाटापारा, दीपक साहू, गेंदलाल चंद्राकर, युगल साहू, गिरीश प्रमाणिक, खेम साहू, नवीन अग्रवाल , राजा खड़गसिंह, राजा पांडेय, धीरेंद्र त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोग आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!