कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

लायंस क्लब द्वारा प्रमुख प्राथमिक शाला कवर्धा में नेवता भोज कराया गया..

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा➖छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोषक बनाने की अभिनव पहल की गई है। 

शाला अवधि में विद्यार्थियों को भोजन प्रदाय करने के लिए संचालित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना गाईडलाइन में सामुदायिक सहभागिता के आधार पर अतिथि भोजन के प्रावधान के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में इसे ‘न्योता भोजन’ के नाम से लागू करने का निर्णय लिया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 04.10.24 दिन शुक्रवार को लायंस क्लब कवर्धा के सदस्यों एवम् पदाधिकारियों द्वारा शहर के हृदय स्थल में स्थित सबसे प्राचीन स्कूल शास. प्रमुख प्राथमिक शाला, कवर्धा में बच्चों को ‘नेवता भोज’ कराया गया। जिसमें लायंस क्लब कवर्धा के सभी सदस्यों एवम् पदाधिकारियों व विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लायंस क्लब के पदाधिकारियों में MJF लायन  प्रेमचंद   माल जी,  हरीश गांधी जी,श्री रामेश्वर गुप्ता जी  रमेश लुमिया जी,  नीरज मनजीत छाबड़ा जी, बलदाऊ गुप्ता जी ,डॉक्टर नरेश यादु जी,  एम एल बाठिया जी,  धनसुख पटेल जी,  प्रीतम चावला जी, डॉ संगीता चौहान जी, शेरसिंह पाली जी,  ज्ञानचंद जैन जी,  अजय गुप्ता जी,  आनंद दानी जी,  बी पी शर्मा जी  सुहेल मिर्जा जी,  रमेश लूनिया जी,एवम जिला शिक्षा विभाग के उप संचालक  यू आर चंद्राकर जी, MIS प्रशासक  सतीश यदु जी, संस्था के प्रधान पाठक  सी डी भट्ट, शिक्षक संतोष यादव, पुखराज साहू, अशोक विनायक, कु गायत्री मोहले,  रजनी वर्मा, टोमान धुर्वे,ने भाग लिया। भोज में बच्चों को स्वादिष्ट भोजन के साथ साथ कचौड़ी और मिठाई का भोज कराया गया। सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साहित रूप से भोजन किया । संस्था के प्रधान पाठक सी डी भट्ट ने सभी दान दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!