सेवा सप्ताह के तहत लायंस क्लब ने वृद्धाश्रम व अस्पताल में बांटे फल बिस्किट..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। गांधी सेवा सप्ताह के चौथे दिन आज 5 अक्टूबर शनिवार को लायंस क्लब ने ग्राम मंझगांव स्थित वृद्धाश्रम में 20 वृद्धजनों को मिठाई खिलाकर सेव केला बिस्किट का वितरण किया। साथ ही वृद्धाश्रम के अहाते में वृक्षारोपण के लिए केयरटेकर को 25 फलदार पौधे दिए। सेवाकार्यों के लिए समाजसेवी रमेश लूनिया ने 3000/ की राशि एवं लायन अजय गुप्ता ने 700/ की राशि लायंस क्लब को प्रदान की। ज्ञात हो कि लायंस इंटरनेशनल के निर्देश पर भारत के सभी क्लब्स 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक गाँधी सेवा सप्ताह मनाते हैं।
इस हफ़्ते हर दिन सेवा के कार्य किए जाते हैं। इस हफ्ते क्लब की ओर से अस्पताल एवं वृद्धाश्रम में 180 मरीजों एवं वृद्धजनों को फल वितरण, मुख्य प्राथमिक शाला में न्योता भोज आदि सेवाकार्य किए जा चुके हैं। कल 6 अक्टूबर को श्रमिकों को 300 फ़ूड पैकेट बांटे जाएँगे। आज के कार्यक्रम में लायन प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, नीरज मंजीत छाबड़ा, हरीश गांधी, आनंदप्रकाश दानी, डॉ. संगीता चौहान, धनसुख पटेल, अजय गुप्ता, प्रीतम चरखा, शेरसिंह पाली सहित अनेक लायन सदस्य उपस्थित थे।