लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर 300 वीं जयंती समारोह समिति खंड सहसपुर लोहारा द्वारा आई टी आई कालेज परिसर में ,रंगोली प्रतियोगिता एवं व्याख्यानमाला का शानदार आयोजन किया गया,
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर 300 वीं जयंती समारोह समिति खंड सहसपुर लोहारा द्वारा आई टी आई कालेज परिसर में ,रंगोली प्रतियोगिता एवं व्याख्यानमाला का शानदार आयोजन किया गया,इस व्याख्यानमाला में, फिशरिज कालेज के वैज्ञानिक दुष्यंत दामले मुख्य वक्ता के रूप में रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवनी को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया।
बच्चे अत्यंत प्रभावीत हुए,इस अवसर पर नगर के पूर्व सरपंच परेटन वर्मा जीने अहिल्याबाई होलकर के अनेक द्रष्टांत बच्चों को बताया ,एवं पर्यावरण,नशा,एवं अपनी भारतीय परंपरा संस्कृति पर भी प्रकाश डाला, कार्यक्रम का संचालन खंड संयोजक अजय बागडे ने क्या,आभार खंड के सचिव भूल लाल पटेल ने किया, इसके पूर्व खंड के सह संयोजक महेन्द्र श्रीवास्तव ने अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया, अतिथियों द्वारा, छात्रों द्वारा बनाए गए रगोली का निरिक्षण कर प्रथम, द्वितिय आने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को लेकर छात्रों में उत्साह देखा गया।