ग्राम रवेली में फर्जी डॉक्टर का बल्ले बल्ले.. ना डिग्री ना डिप्लोमा उसके बाद भी बेधड़क होकर कर रहे हैं घरों घर में इलाज.. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज के नोटिस और समझाईस के बाद भी कर रहे मरीजों का इलाज.. अगर गलत इलाज से किसी मरीज की मौत होती है तो जिम्मेदार होगा कौन..?
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आपको बता दें कि अभी हाल में ही कुछ महीने पहले ग्राम रवेली में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ समाचार चला था जिसपे एक व्यक्ति की जान गलत इलाज के कारण जाते-जाते बचा कवर्धा के डॉक्टर के कुशल डिग्री होल्डर डॉक्टर के द्वारा इलाज कर उनका जान बचाया गया समाचार चलने के बाद कबीरधाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही किया लेकिन नोटिस और समझाईस के बाद मरीजों का इलाज बस कुछ ही दिन बंद रहा उसके बाद पुनः बेधड़क और निडर होकर फर्जी डॉक्टर पुनः मरीजों का ईलाज करना चालू कर दिए ऐसे फर्जी डॉक्टर गजब का तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं कि अपने घर के ही अंदर जहां खुद निवास करते हैं वहां पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है ताकि चिकित्सा विभाग के अधिकारी छापा ना मार सके।
अब देखना यह है की क्या स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज साहब इस समाचार को संज्ञान मे लेंगे क्या फर्जी डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है इस पर लगाम लगेगी या ऐसे ही फर्जी डॉक्टरों के इलाज के कारण क्या लोगों का जान जाते रहेगा..?