कांग्रेस ने किया भारतीय जनता पार्टी की वादा खिलाफी के विरोध में पुतला दहन
Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा ।
कबीरधाम जिले के सभी कांग्रेस पधाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आज सिंग्नल चौक कवर्धा मे ,भारतीय जनता पार्टी की वादा खिलाफी के विरोध में पुतला दहन किया।
कांग्रेस पार्टी का कहना है की भाजपा ने प्रत्येक आदिवासी परिवार को गाय देने, प्रत्येक आदिवासी परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, किसानों को प्रति क्विंटल धान पर 300 रुपए बोनस देने, किसानों की आय दुगुनी करने, 2 करोड़ रोजगार हर साल देने, सभी लोगों के खाते में पंद्रह पंद्रह लाख रुपए डालने सहित अन्य वायदों को भाजपा ने पूरा नहीं किया।
भाजपा की आदत बन गई है कि जो भी वादा करती है,उसे पूरा नहीं करती।भाजपा की इसी आदत से जनता में जबर्दस्त नाराजगी है। भाजपा के इसी वादा खिलाफी के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पधाधिकारी ने भारी संख्या में पुतला दहन किया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता गण, विधायग, सभी आयोग के सदस्य, सभी ब्लाक अध्यक्ष गण वरिष्ठजन,ज़ोन,सेक्टर,वार्ड/ बूथ के प्रभारीगण , सम्मानित प्रदेश, जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, मंडी अध्यक्ष/सदस्यगण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच,नगर पालिका/ नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पार्षद, पुर्व पार्षद ,पार्षद प्रत्याशी, सभी सोसायटी अध्यक्ष गण,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई, सेवादल,किसान कांग्रेस,झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ,अल्पसंख्यक विभाग, इंटक, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ, मीडिया विभाग, एवं सभी प्रकोष्ठ के सभी सम्मानित सदस्यगण सादर , उपस्तिथि रहे |