कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

गौ माता दुलवरीन ने किया दुनिया को अलविदा.. वार्डवासियों ने पूरे आत्मीयता और सम्मान के साथ गौ माता को..बाजे गाजे के साथ दी अंतिम विदाई राजू पांडे और उनके परिवार को काफी दुलारी थी गौ माता दुलवरीन..🙏🏻🙏🏻💐

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा. छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी कवर्धा में गौ माता के अंतिम संस्कार का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल आज सुबह गौ पालक राजू पाण्डेय के यहां की एक गाय का निधन हो गया. परिवार वाले और मोहल्लेवासियों ने बाजे-गाजे के साथ मृत गाय की अंतिम यात्रा निकाली और विधि विधान से अंतिम संस्कार भी किया।

गाय की अंतिम यात्रा में न केवल गौ पालक राजू पाण्डेय का परिवार शामिल हुआ बल्कि पूरे मोहल्लेवासी भी शामिल हुए. मोहल्लेवासियों ने नम आंखों से गौ माता को विदाई दी. इस दौरान गाय के प्रति लोगों का प्रेम और सम्मान इस कदर देखने को मिला कि कइयों की आंखें नम हो गई।

आपको बता दें की गौ माता दुलौरीन 10 शालो से राजू पांडे और उनके परिवार  के साथ रहती थी गौ माता दुलौरीन अब तक 11 बच्चों को जन्म दिया है आपको बता दूं गौ पालक राजू पांडे हर रोज 1 गौ माता दुलौरीन एक घंटे के पैर दबाए बिना खाना नहीं खाते थे। 

 

 

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!