कबीरधाम (कवर्धा)क्राइमछत्तीसगढ़

आखिर कोमल साहू की मौत के आरोपी को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर साहू समाज के नाराजगी के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस हत्याकांड के ऊपर जांच के लिए SIT टीम का किया था गठन और.. पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा में इस घटना और जांच पर उठाया था सवाल बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार साहू को दिया गया था जांच की जिम्मेदारी.. फिर इस अंधे कत्ल का हुआ पर्दाफाश प्रेमी बालाराम जायसवाल को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे जेल..कबीरधाम एसपी राजेश अग्रवाल और थाना पिपरिया के टी आई कमलकांत शुक्ला और टीम को बड़ी सफलता पढ़े पूरी खबर और जानें आखिर क्या था मामला👇🏻👇🏻

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा – भले ही छः माहीने बाद ही सही पर कबीरधाम जिले के थाना पिपरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम बिरकोना निवासी कोमल साहू के मौत पर परिजनों को इंसाफ मिल ही गया वही कोमल साहू के हत्यारों को पुलिस ने सलाखों के भीतर पहुचने में बड़ी सफलता हासिल की है।

ज्ञात हो कि दिनांक सात मई 2024 की सुबह जब लोगो ने ग्राम धरमपुरा दुभा रोड पर स्थित चरोटा खार के एक बबूल पेड़ पर फाशी के फंदे पर लटकती हुई एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी तो गांव में अफारा तफरी मच गया वही मृत व्यक्ति की पहचान ग्राम बिरकोना निवासी कोमल साहू पिता स्व. प्रेमलाल साहू के रूप मे हुई थी पहचान के बाद मृतक के बड़े पिता हीरा साहू के पुत्र मनोज साहू जो रिस्ते में मृतक का बड़ा भाई है उनके द्वारा पिपरिया पुलिस को सूचना दी गई थी जिस पर पिपरिया पुलिस के द्वारा मार्ग क्रमांक 19/24 धारा 174 जा फ़ौ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था मामले को प्रथम दृष्ट्या आत्महत्त्या मानकर पुलिस ने कार्यवाही की थी परंतु कोमल साहू का मौत एक रहस्य बनकर रह गया था , परिजन पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हो रहे थे और लगातार मामले को लेकर पुलिस विभाग में दस्तक देते जा रहे थे बाद में मामला परिजनों से निकलकर पूरे सामाजिक स्तर पर पहुँच चुका था और साहू समाज के लोगों ने ममले को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा से उच्च स्तरीय जांच की मांग की जिसपर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने एस आई टी टीम का गठन किया जिसकी कमान बेमेतरा जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार साहू ने संभाली और एक बार फिर सुरु हुआ जांच का दौर बारीकी से जांच करने पर पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी रेवती साहू का ग्राम के ही रहने वाले बालाराम जयसवाल का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके कारण मृतक कोमल साहू बहुत ज्यादा डिप्रेसन में रहता था आए दिन इस बात को लेकर कोमल साहू का अपनी पत्नी से विवाद होता था घटना के पूर्व रात्रि को भी कोमल साहू का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था और सुबह कोमल की लाश फंदे पर लटकी मिली थी यही कारण है कि परिजन लगातार आत्महत्या की बात पर विरोध कर रहे थे , मामले मे एक प्र. आरक्षक का तबादला भी हुआ जब एस आई टी टीम की टीम ने जांच की तो मामले में सत्यता पाई और जिले के पुलिस अधीक्षक कबीरधाम राजेश अग्रवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी पीपरिया कमलाकांत शुक्ला ने अपराध क्रमांक 318/2024 धारा 306(34) भा.द.वी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी रेवती साहू जो मृतक की पत्नी थी और उनका कथित प्रेमी बालाराम जायसवाल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने में बड़ी सफलता हासिल की है उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में एस आईं टी टीम के पूरे सदस्य , फोरेंशिक डिपार्टमेंट , साइबर सेल के साथ थाना पिपरिया के स.उ.नी. दिनेश झारिया , प्र.आरक्षक बलिराम महोबिया , जगतु कोशले , देवनारायण चंद्रवंशी , आरक्षक राजकुमार साहू , हेमंत शर्मा ,नारायण पटेल , योगेंद्र वर्मा ,हितेश टंडन , दिनेश चंद्रवंशी , मनोज टंडन , प्रमोद कौशिक महिला आरक्षक ऊषा राय , सीता चंद्रवंशी , काजल देशलहरे सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!