कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कवर्धा में लव जिहाद और ठगी बड़ा मामला..मुस्लिम युवक ने खुद को हिन्दू बताकर फर्जी आधार कार्ड बनाया..दर्जनों युवकों और युवतियों को तंत्र मंत्र का झांसा देकर ठगा ऐसी बाहर से आए हुए फर्जी मुस्लिम युवक को फांसी की सजा देना चाहिए.. और भी ऐसे कई फर्जी मुस्लिम बाहर से आए हुए व्यक्ति होंगे जिनको संरक्षण कहीं और से मिल रहा है उसकी जांच पुलिस अधीक्षक महोदय को करवाना चाहिए और.. मुस्लिम समाज के जिम्मेदार पदाधिकारीयों को आगे से ऐसी फर्जी मुसलमानों का कवर्धा में रहने वाले और उनकी गतिविधियों का भी संज्ञान लेना चाहिए

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा – शहर के सिटी कोतवाली थाने में तंत्र मंत्र का झांसा देकर आधा दर्जन से ज्यादा लड़कियों का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोपी खुद को हिन्दू बताकर न केवल लड़कियों बल्कि लड़कों को भी जादू टोना सिखाने के नाम पर झांसे में लेता था। आरोपी का नाम साहिल खान बताया जा रहा है जो खुद राजू सिंग के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बना रखा था। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में लव जिहाद, बलात्कार और धोखाधड़ी के मामले दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

दरअसल पीड़िता ने कोतवाली थाने में आवेदन दिया कि साहिल खान नामक युवक ने तंत्र मंत्र का झांसा देकर शारिरिक शोषण किया है। बता दें कि छः माह पहले आरोपी से पीड़िता की मुलाकात चाय टपरी में हुई थी। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता को झांसे में लिया और इसी तरह आधा दर्जन ज्यादा युवतियों को भी तंत्र मंत्र सिखाने के नाम पर झांसे में लिया था। जिसमें कुछ युवकों को भी झांसे में लेकर उनके साथ लाखों रुपए की ठगी की है।

पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी साहिल खान खुद को योगिनी शक्ति होने का दावा करता था और इसी वजह से वो दिल्ली से कवर्धा आया था। इतना ही नहीं आनलाईन कंपनी में पार्टनर बनाने का भी झांसा देकर दस लाख रुपए लिया था। इसी तरह और भी पांच युवकों को अलग अलग कंपनी में काम करने और जादू टोना का झांसा देकर अपना शिकार बनाया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!