राम चंद के बताये मार्ग का अनुसरण करें -भाटिया
पांगरी कला में दो दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता सम्पन्न

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
छुरिया-ग्राम पांगरी कला में दो दिवसीय मानस ज्ञान प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भाजयुमो जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) ने सर्वप्रथम भगवान श्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किये।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्याम मिश्रा,विशेष अतिथि अंजलि धावड़े ,भुवन लाल साहू ,दयालदास साहू, उपस्थित थे।
दो दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो जगजीत सिंह भाटिया ने कहा कि मानसगान से गाँव का वातावरण भक्तिमये हो जाता हैं हम सभी को इस कथा का लाभ लेना चाहिए उन्होंने कहा कि श्री राम चंद के बताये मार्ग का अनुसरण करना चाहिए जहां असत्य पर सत्य की जीत हुई।
इसी तरह हमे भी समाज के सर्वागीण विकास के लिए समाज मे एकजूट होना जरूरी हैं। मानस गान में भुवन लाल साहू,दयालदास साहू, पतिराम साहू,गोवर्धन, गोकुल,तोरण लाल,राम दयाल,धनसाय, सुजानिक, केसरी बाई, मंटोरा बाई, तिगला बाई, श्यामकुवर, रेवाराम,अयोजन समिति के सदस्य एवम बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।