कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
भावना बोहरा जीकी गरिमामई उपस्थिति में आमंत्रित कर हम आप सबकी बेज़ुबा जनकल्याण सेवा समिति को जीव_सेवा और जन_सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतू पुनः सम्मान किया गया इसके लिए हम आपका हृदय से आभार व्यक्त करते है।

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आभार.. मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय* नगर पालिका परिषद व उनकी पूरी टीम के द्वारा स्वक्षता पखवाड़ा में संस्कृति महिला ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम में स्वर्णा महिला ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि _ भावना बोहरा जीकी गरिमामई उपस्थिति में आमंत्रित कर हम आप सबकी बेज़ुबा जनकल्याण सेवा समिति को जीव_सेवा और जन_सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतू पुनः सम्मान किया गया इसके लिए हम आपका हृदय से आभार व्यक्त करते है।