कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ के महान पूरुष डाक्टर रमन सिह बैगर भेदभाव के सबका करते है काम

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट..

छुरिया ;- देश के राजनीति मे अक्सर देखा गया है कोई भी नेता अपने कार्यकर्ता का कार्य को पहले महत्व देते है,वहीं दूसरे पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ करते है दूजा व्यवहार, 

मगर इस धारण से हटकर छत्तीसगढ़ मे भाजपा के कद्दावर व्यतित्व नेता तीन बार के मुख्यमंत्री वर्तमान मे राजनांदगांव के विधायक वर्तमान मे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष जैसे पद मे बैठने वाले सख्स डाक्टर क्षरमन सिह का अबतक राजनीतिक जीवन का इतिहास रहा है वे अपने भाषणो मे मजहब व जातिगत या उत्तेजित शब्दों का कभी स्तेमाल नही किया चुनाव के बाद पद मिलते ही किसी भी दल के नेता कार्यकर्ता व आमजनो का कार्य बैगर भेदभाव के तुरंत करने वाले नेताओं मे से एक है, अक्सर देखा गया भाजपा के अधिकाशं नेता अपने राजनीति मे धर्म जाति के मुद्दों पर विवादित बोल को ही सफल राजनीति मानते है, जो इनका भ्रम है, वही ऐसे नेता अपने कार्यकर्ताओ के कार्य को पहले महत्व देते है, विपक्ष के लोगो से दूजा व्यवहार करके ये जताने का कोशिश करते है,हम अपने दल व कार्यकर्ताओं के लिए बेहद वफादार है, जबकि राजनीति मे ऐसा भेदभाव सिर्फ चुनाव तक होना चाहिए चुनाव के बाद जब जनता उन्हें आशिर्वाद देकर सत्ता सौपती है , तब सारे मतदाताओं को एक नजर से देखकर बैगर भेदभाव के सबका कार्य करना चाहिए क्योंकि आम मतदान के बाद दावे से ये बात नही कह सकते आपका पार्टी का गमछा लगाने वाला मतदाता आपको वोट दिया होगा ऐसा सिर्फ कयास लगाकर हम गलतफहमी मे रहते है।

भाजपा के नेता काग्रेंस के नेताओं का कार्य करने तरीका जुदा जुदा

छत्तीसगढ़ मे काग्रेंस के नेताओं मे देखा गया है सिर्फ चुनाव के वक्त ये अपने कार्यकर्ता को महत्व देते है, चुनाव के बाद जब सत्ता मे होते है, तब इनके मंत्री विधायकअपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से बेगानो रवैया व उनसे सिधे मुह बात तक नही करते वहीं विपक्ष के नेता व ठेकेदारों को बंद कमरे मे बिठा कर उनका सम्मान देना देखने को मिला है,यही वजह है, भारी भरकम सख्या के सरकार को वर्तमान मे विपक्ष मे बैठना पड़ गया।

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!