कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने पत्रकारों को फोटों युक्त निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी  

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 16 अक्टूबर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के मीडिया साथियों के साथ प्रेसवार्ता लेकर फोटां युक्त निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 के संबंध में जानकारी दी। इससे पहले कलेक्टर ने राजनैतिक दल की बैठक लेकर फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 के संबंध में जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कबीरधाम जिले के नगर पालिका, नगर पंचायत के आम/उप निर्वाचन के लिए अर्हता तिथि एक जनवरी 2024 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिये कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टुबर को किया गया। निर्वाचक नामावली के संबंध में दावा आपत्ति करने हेतु 16 अक्टूबर से 23 अक्टुबर तक दावा आपत्ति प्राधिकृत कर्मचारियों के माध्यम से किया जाएगा। द्वितीय चरण में 16 अक्टूबर दिन बुधवार को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करना तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराना, 23 अक्टूबर दिन बुधवार अपरान्ह 3 बजे तक दावा आपत्तियों प्राप्त करने की अंतिम तारीख व समय, 29 अक्टूबर दिन मंगलवार तक दावा आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 04 नवम्बर दिन सोमवार तक प्ररूप क्र-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, 08 नवम्बर दिन शुक्रवार तक प्ररूप क्र-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि, निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर दावा आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। 13 नवम्बर दिन बुधवार तक परिवर्धन, सशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना, 16 नवम्बर दिन शनिवार तक चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपना, 19 नवम्बर दिन मंगलवार तक अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ सलग्न करना, 22 नवम्बर दिन शुक्रवार तक निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि निर्वाचक नामावली के प्रकाशन की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। बोड़ला को छोड़कर सभी नगरपालिका, नगर पंचायतों के सभी वार्डो में दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए केन्द्र बनाया गया है। नगर पंचायत बोड़ला में दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए वार्ड 01 से 03 तक सांस्कृतिक मच वार्ड क्र. 3 में, वार्ड 04 से 06 तक आंगन बाड़ी केन्द्र वार्ड क्र.4 में, वार्ड 07 से 09 तक शासकीय प्राथ.शाला बोड़ला में, वार्ड 10 से 12 तक मंगल भवन बांधाटोला बोड़ला में तथा वार्ड 13 से 15 में सामुदायिक भवन वार्ड क्र.13 में बनाया गया है। सभी नगरीय निकायों में जाबो कार्यक्रम अन्तर्गत अन्तर्गत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य/दावा आपत्तियों के संबंध में निर्वाचकों/मतदाताओं को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से प्रत्येक वार्डो में मुनादी कार्य कराया जा रहा है तथा बैनर, फ्लैक्स, वाल पेंटिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!