आज पी जी कालेज समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्षेत्रिय सेमिनार..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज पी जी कालेज समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्षेत्रिय सेमिनार ” दुष्कर्म क्यों और कब तक” का आयोजन रखा गया था जिसमें स्वागत वक्तव्य समाजशास्त्र विभाग (HOD) मुकेश कामले ने स्वागत वक्तव्य रखा और कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजनांदगांव लोकसभा सांसद माननीय संतोष पाण्डेय जी का स्वागत किया माननीय महोदय संतोष पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा की लगातार जो महिलाओं के ऊपर दुष्कर्म के मामले देखने को मिल रहा है वह अत्यंत निंदनीय है जिस महिलाओं को हम पुरातन काल में देवी की तरह पुजा करते थे आज वह असुरक्षित है ऐसे स्थिति को निर्मित करने का कारण हम ही लोग हैं क्योंकि हम जागरूक नहीं है जब हम अपनी बहन को बहन कहते हैं तो वे भी किसी की बहन हैं ऐसे भाव यदि मन में जागृति हो तो दुष्कर्म कम हो सकते हैं “दुष्कर्म क्यों और कब तक” विषय पर समाज शास्त्र परिषद द्वारा सेमिनार आयोजित करना अत्यंत प्रभावशाली रहेगा । विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष रिंकेश वैष्णव जी ने कहा कि यत्र नारियस्तु पुजयंते तत्र देवता रमयंते अर्थात जहा नारियो की पुजा की जाती है वहा देवता निवास करते हैं , यदि ऐसा विचार हमारे मन में हो तो दुष्कर्म को कम किया जा सकता है। स्त्रोत वक्ता डां प्रिति शर्मा (अध्यक्ष समाजशास्त्री परिषद छत्तीसगढ़) ने कहा यदि नारी शक्ति आत्म रक्षा, शस्त्र चलाना, आत्मरक्षा शिविर के माध्यम से सिख सकते हैं एक ऐसा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना चाहिए जिससे नारी शक्ति अपने अंदर के छिपे शक्ति को जान सकें । श्री अभिषेक पांडेय जी ने कहा जब किसी बहन का दुष्कर्म किया जाता है जो समाज और हम सब चुप्पी साधे बैठे रहते हैं जिससे ऐसे बलात्कारियों को और बल मिलता है कानून व्यवस्था में भी कहीं न कहीं बदलाव करने की जरूरत है जिससे और अधिक कठोर दण्ड मिल सके जिससे अपराध को रोका जा सके । माननीय सांसद संतोष पाण्डेय ने कार्यक्रम का पुस्तक विमोचन अपने हाथों से किया, जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जी , सांसद प्रतिनिधि अजय ठाकुर जी व समस्त स्टाफ, विद्यार्थी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्राचार्य बीएस चौहान सर , आनंद तिवारी(महिला बाल विकास अधिकारी) जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।