पंडरिया विकास खण्ड के ग्राम पड़की कला में पौष पूर्णिमा के अवसर पर माँ शाकम्भरी देवी की जयंती समारोह बड़े हर्ष उल्लासपूर्ण वातावरण में उत्साह पूर्वक मनाया गया
Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया विकास खण्ड के ग्राम पड़की कला में पौष पूर्णिमा के अवसर पर माँ शाकम्भरी देवी की जयंती समारोह बड़े हर्ष उल्लासपूर्ण वातावरण में उत्साह पूर्वक मनाया गया । उक्त अवसर पर भव्य झांकी के साथ मरार समाज के लोगों द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे । उक्त शाकम्भरी जयन्ती समारोह में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के वरिष्ठ सम्मानीय नागरिक श्री रामकुमार पटेल ने की । जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट को अतिथि के रूप में अपने बीच पाकर पड़की कला के के ग्राम वासी अत्यंत हर्षित हुए और भारी उत्साह के साथ सामाजिक रिवाज के अनुसार भट्ट जी को शाकाहार से भरी सब्जी की टोकरी भेंट कर सम्मानित किए । उक्त अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने माता शाकम्भरी की जयन्ती पर मरार समाज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी दुर्गा माँ के भिन्न भिन्न भिन्न अवतारों में एक अवतार शाकम्भरी माता का भी है, मां शाकम्भरी सभी प्राणियों की भूख को शांत करने वाली माता है देवी शाकम्भरी के आशीर्वाद से जीवन में कभी धन और धान्य की कमी नहीं होती है । भट्ट जी ने आगे कहा कि मरार समाज सुद्ध शाकाहारी सब्जी उत्पादन कर समाज को शाकाहार उपभोगी बनाता है, मरार समाज मेहनत कश समाज है और यह समाज पूरी तरह कुरूतियों से दूर रहकर सादा जीवन उच्च विचार को लेकर चलने वाला समाज है । उक्त अवसर पर ग्राम पड़की कला के ग्राम वासियों ने भट्ट जी के समक्ष ग्राम में सांस्कृतिक मंच निर्माण कराए जाने की मांग रखी जिस पर भट्ट जी ने आने वाले समय में जिला पंचायत निधि से राशि 2.00 लाख रुपये की लागत से मंच निर्माण कराये जाने हेतु आस्वस्त कराया । उक्त समारोह में सर्व श्री नवल पटेल, रामा पटेल, झूल सिंह पटेल, राजेंद्र पटेल, लाला पटेल, वीरेंद्र पटेल, कन्हैया पटेल, जगेश्वर पटेल, अवधेश पटेल, घनश्याम साहू, जवाहर पटेल, कुंजराम चंद्राकर, संत कुमार यादव, भरत साहू, घासी राम पटेल,भगेला निर्मलकर आदि सहित मरार समाज के वरिष्ठ नागरिक गण एवं क्षेत्र के ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे ।