उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर रामलला के दर्शन कर वापस कवर्धा पहुंचे श्रद्धालुओं का किया अभूतपूर्व स्वागत..श्रद्धालुओं का कवर्धा विधायक कार्यालय में तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर, शॉल, श्रीफल भेंटकर किया अभिनंदन

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 18 अक्टूबर 2024। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर आज अयोध्या में विराजित प्रभु रामलला के दर्शन कर वापस कवर्धा पहुंचे 72 श्रद्धालुओं का अभूतपूर्व स्वागत और अभिनंदन किया। जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट और नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक सहित जनप्रतिनिधियों ने अयोध्या से दर्शन करके आए श्रद्धालुओं का कवर्धा विधायक कार्यालय में तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर, शॉल, श्रीफल भेंटकर अभूतपूर्व स्वागत और अभिनंदन किया।
जिससे उनकी यात्रा और भी स्मर्णीय बन गई। उन्होनें सभी श्रद्धालुओं से अयोध्या दर्शन यात्रा के अनुभव के बारे में जाना। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में मोदी की गांरटी को पूरा करते हुए प्रभु रामलाल दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, मनीराम साहू, रामबिलास चंद्रवंशी, नरेन्द्र मानिकपुरी, विजयलक्ष्मी तिवारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।