छत्तीसगढ़राजनांदगांव

समृद्धि आजीविका संकुल संगठन कुमरदा का वार्षिक आमसभा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओ को आत्मनिर्भर किया : गीता घासी साहू

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट 

राजनांदगांव। ग्राम कुमरदा में समृद्धि आजीविका संकुल संगठन कुमरदा वार्षिक आमसभा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि  गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत कुमरदा ने किया एवं विशिष्ट अतिथि गंसु राम कोलियारे उपसरपंच, नवीन साहू ,लिलेश्वरी कुमारी, भुनेश्वरी ,द्रोपती मंडावी, हरिला मंडावी ,अध्यक्ष संध्या ऊइके, श्यामकली बंजारे सचिव, भुनेश्वरी साहू कोषाध्यक्ष, अनीता साहू एरिया प्रभारी ,सुरेंद्र वर्मा प्रधान संस्था के आतिथ्य में हुआ।

राजनांदगांव ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने महिला समूह के सभी बहनो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा समूह को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाओं को आज धरातल में लाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रुपए दिया जाता है, उसी प्रकार बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ को लेकर भारत सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। सुकन्या योजना की हम बात करें तो बेटी को किस तरह हम उनके भविष्य के लिए एक छोटी सी पहल में बड़ी सी योजना तैयार कर सकते हैं ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हर घर आज बहनों को धुआ का सामना नहीं करना पड़ रहा है ,उसी प्रकार जब किसी भी बैंक में जनरल खाता में पहले तो परसेंट ज्यादा ब्याज में लेना पड़ता है लेकिन महिला समूह द्वारा कम ब्याज में ही लोन लिया जा सकता है। इस तरह अन्य योजनाएँ लाकर मोदी जी ने महिलाओं को संगठित कर सशक्त आत्मनिर्भर किया है।

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!