कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अग्निवंशीय क्षत्रिय पंवार समाज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिले..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 दिनांक 18/10/2024 को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा प्रवास पर थे, इस दौरान विजय शर्मा जी से कबीरधाम जिला में निवासरत अग्निवंशी क्षत्रिय पंवार समाज के प्रतिनिधियों ने समाज के वरिष्ठ जनों के निर्देशन में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से समाज का प्रतिनिधिमंडल भेंट किया, उपस्थित सदस्यों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री,गृहमंत्री को जिले में किये जा रहे जनहितकारी एवं बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों जैसे चिल्फी से रेंगाखार मार्ग उन्नयन,नवीन बस स्टैंड हेतु सड़क चौड़ीकरण,नगर के धरोहर चौकों का सौंदर्यीकरण,देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य में धान खरीदी, गरीब लोगों को प्रधानमन्त्री आवास, जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रशंसनीय सुधार एवं व्यवस्था इत्यादि हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे ,नगर में समाज को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आबंटित सामुदायिक भवन के लोकार्पण सह उद्घाटन हेतु माननीय उपमुख्यमंत्री जी से समय हेतु पंवार समाज प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी जिस पर माननीय उपमुख्यमंत्री ने सहर्ष समय प्रदान किया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी ने समाज के लिये आबंटित सामुदायिक भवन के लोकार्पण को झारखंड दौरे से आने के बाद करने हेतु आश्वासन दिए, साथ ही उद्घाटन के दिन भव्य सामाजिक सम्मेलन कराने प्रतिनिधि मंडल से कहा, जिससे सभी से भेंट , वार्ता हो सके।

उक्त भेंट के दौरान समाज के वरिष्ठ संरक्षक श्री पी एल ठाकरे, कार्यकारी संचालक चंद्रवेश राणा, डॉ गेमेश चौधरी,नगर अध्यक्ष योगेश ठाकरे,निलेश पटले,चित्रसेन राहंगडाले,देवेन्द्र क्षीरसागर,योगेश फरकाड़े, शिवशंकर राहंगडाले,राजकुमार पटले,त्रिलोक चौधरी,देवेन्द्र राहंगडाले, निर्विकांत पटले,के. एस.बिसेन,युगलकिशोर राहंगडाले,लक्ष्मण हरिनखेड़े,राजेश पटले,संतोष तूरकर,अनिल गौतम,दयानिधि गौतम,ज्ञानेश्वर बिसेन,युवराज हरिनखेड़े,दुर्गेश पटले,नानक ठाकरे,सहित समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!