लोहारीडीह की घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ.. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के राज में ही लोहारीडीह में गौचर जमीन को लेकर हुआ था ग्रामीणों के बीच वाद विवाद खिलेश्वर साहू जिलाअध्यक्ष युवा साहू समाज ने लगाया कांग्रेस पर आरोप

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कांग्रेस सरकार के समय आज से दो-तीन वर्ष पूर्व गांव के एक व्यक्ति के द्वारा 17 एकड़ से अधिक गौचर की जमीन क़ो अतिक्रमण कर लिया था गांव मे चारागाह समाप्त हों गया था
जिसे हटाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार तत्कालीन शासन और प्रशासन को शिकायत किये, शासन ने निराकरण नहीं किया,, तो गांव वाले खुद ही अतिक्रमण क़ो बलपूर्वक हटाने का प्रयास किया था गांव मे आग जनी की घटना हुई थी
तत्कालीन समय में एसडीएम तहसीलदार थानेदार मौके पर लोहारीडीह गए तो जरूर थे लेकिन सिर्फ तमाशा देखने,, विवाद का निराकरण नहीं किये,, विवाद क़ो बनाये रखा
गांव मे आक्रोश बढ़ता गया, विवाद बढ़ता गया और आज स्थिति यहाँ तक पहुंच गई
राजनीति से दूर,,, अब जब गांव वाले — गांव के दोनों गुटों क़ो आपस मे मिलाकर शांति बहाली की कोशिश कर रहे, कोई राजनीती नहीं चाहते
तब भी कांग्रेस गिद्ध की तरह जबर्दस्ती राजनीतिक घेराव कर तनाव को बरकरार रखना चाहती है
समुचा गांव वाले कांग्रेस की नौटंकी को समझ चुके है इसीलिए घेराव का विरोध कर रहे है
खिलेश्वर साहू