किसानो की सुख समृद्धि भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता: डॉ वीरेन्द्र साहू, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजनान्तर्गत 65 कृषकों को रबी मसूर बीज मिनीकिट का वितरण
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय कवर्धा में गत दिनो खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजनान्तर्गत कृषकों को रबी मसूर बीज मिनीकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र कुमार साहू उपस्थित थे। अध्यक्षता पीयूष ठाकुर सभापति कृषि स्थाई समिति ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य अजीत कौशिक, नरेश साहू, सरपंच अशोक कश्यप, लक्ष्मण कौशिक सहित कृषि विभाग के अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी तथा बड़ी संख्या में कृषणगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र साहू द्वारा 65 कृषकों को खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजनान्तर्गत कृषकों को रबी मसूर बीज मिनीकिट वितरित की गई। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है, और हमारे अन्नदाता, हमारे किसान, हमारे समाज की रीढ़ हैं। आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण से हमारे देश का विकास संभव हुआ है, और इसलिए आपकी खुशहाली सरकार की प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार किसानों की समृद्धि और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम जानते हैं कि जब तक हमारे किसान समृद्ध नहीं होंगे, तब तक देश की प्रगति अधूरी है। इसी दृष्टिकोण से, हमने कई महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतियों को लागू किया है, जो सीधे आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन की गई हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, सरकार छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, ताकि वे अपनी खेती के लिए आवश्यक संसाधनों को प्राप्त कर सकें। यह योजना किसानों की आय में वृद्धि करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। साहू ने कहा कि फसल बीमा योजना के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्राकृतिक आपदाओं के समय भी आपके परिवार की आजीविका सुरक्षित रहे। किसी भी अप्रत्याशित नुकसान के बावजूद आप अपनी खेती को जारी रख सकें, इसके लिए सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है। किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य भी हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इसके तहत हमने सिंचाई, बेहतर बीज, उर्वरक, और आधुनिक तकनीकों को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य किया है। यह सब आपके उत्पादन को बढ़ाने और आपकी मेहनत का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। नई तकनीक और बाजारों तक पहुंच किसानों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमारी सरकार ने कृषि उत्पादों के लिए ई-नाम (द्ग-हृ्ररू) और किसान रेल जैसी योजनाएं शुरू की हैं, ताकि आप अपने उत्पादों को आसानी से बेच सकें और आपको सही दाम मिले।
हम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी आपके उत्पादों को पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जल संरक्षण और जैविक खेती को भी सरकार ने बढ़ावा दिया है। पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए, हम आपको बेहतर उपज देने वाली विधियों से जोड़ रहे हैं। उन्होने कहा कि किसान भाइयों और बहनों, आपकी खुशहाली ही हमारी असली उपलब्धि है। हमें गर्व है कि आप देश की आर्थिक प्रगति में अहम योगदान दे रहे हैं। हमारा वादा है कि सरकार हर कदम पर आपके साथ है और रहेगी। आप निश्चिंत रहें, आपका भविष्य उज्ज्वल है और हम इसे और भी सुनहरा बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करते रहेंगे।