पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कोटगांव में क्षत्रिय महासभा के शपथ समारोह में की शिरकत, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया की लोकप्रिय विधायक भावना बोहरा ग्राम कोटगांव में आयोजित राजपूत क्षत्रिय महासभा, रहटादह के नवनिर्वाचित केंद्रीय पदाधिकारियों एवं थान खम्हरिया उप समिति के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस समारोह में राजपूत समाज की एकता, संगठन और सामाजिक उत्थान को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
विधायक भावना बोहरा ने मंच से सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नव दायित्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “हमें पूरा विश्वास है कि आप सभी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए राजपूत क्षत्रिय समाज को संगठित करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। समाज की एकता और समर्पण से न केवल समाज का विकास होगा, बल्कि हमारे क्षेत्र और प्रदेश की प्रगति में भी आप सबका अहम योगदान रहेगा।” इस भव्य आयोजन में राजपूत क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रतिनिधिगण और समाज के सम्मानित सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज को संगठित करने और युवाओं को प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
विधायक बोहरा ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वे हमेशा समाज के उत्थान, न्याय और सम्मान के लिए कार्य करती रहेंगी। उनके प्रेरणादायी वक्तव्य ने समारोह में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। यह आयोजन समाजिक एकता का प्रतीक बनकर सामने आया, जिसमें परंपरा, नेतृत्व और भविष्य की दिशा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।