भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक विरासत न्यास कवर्धा अध्याय , इंटैक की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आत्मानंद स्कूलों के विद्यार्थियों ने बाजी मारी
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। कला एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से गठित संस्था भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक विरासत न्यास (इंटैक) कवर्धा अध्याय की ओर से आज 26 अक्टूबर शनिवार को स्वामी आत्मानंद आदर्श स्कूल के हाल में विद्यार्थियों के लिए एक क्विज व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में करपात्री स्कूल, आत्मानंद स्कूल कचहरी पारा, आत्मानंद स्कूल सिग्नल चौक, होली क्रॉस स्कूल, सत्ती वार्ड हाई स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कैलाश नगर स्कूल और विवेकानंद स्कूल के 36 बच्चों ने भाग लिया। आत्मानंद स्कूल कचहरी पारा की जोड़ी विवेकानंद सोनकर व धनंजय मानिकपुरी ने प्रथम स्थान और इसी स्कूल से कु. अशफिया खान व कु. शिया धुर्वे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर आत्मानंद स्कूल सिग्नल चौक की जोड़ी कु. गुंजन श्रीवास्तव व कु. माधुरी साहू रही। प्रथम स्थान प्राप्त जोड़ी को इंटैक के व्यय से राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। विजेता व सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को इंटैक के संयोजक राजा योगेश्वर राज सिंह, सह संयोजक महेन्द्र सिंह खनूजा, कार्यक्रम संयोजक आदित्य श्रीवास्तव, इंटैक सदस्य नीरज मंजीत, ललित चन्द्रवंशी व संतोष यादव ने प्रमाण पत्र दिए।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए योगेश्वर राज सिंह ने इंटैक का संक्षिप्त परिचय दिया और उज्जवल भविष्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। नीरज मंजीत ने कहा कि इंटैक की ओर से पूर्व में भी ऐसी प्रतियोगिताएं रखी गई हैं और आगे भी ज्ञानवर्धक स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम का कुशल संचालन आदित्य श्रीवास्तव ने किया व स्कूल के व्याख्याता नंदकुमार सोनी और अखिलेश तंबोली ने सक्रिय सहयोग दिया।