कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

विधायक माँ भावना बोहरा के गृह ग्राम रणवीरपुर में सेमरहा के 24 बच्चों ने मनाई दीपावली

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

दीपावली के अवसर पर आज विधायक माँ भावना बोहरा के गृह ग्राम रणवीरपुर में उनके साथ सेमरहा के सभी 24 बच्चों, जिनके अभिभावक के रूप में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने उनकी शिक्षा, रोजगार एवं विवाह की जिम्मेदारी स्वयं उठाई है उन्होंने पूरे उत्साह के साथ ग्राम रणवीरपुर में दीपावली मनाई और अतिशबाजी देखा। इसके साथ ही उन्होंने भावना बोहरा के साथ भोजन किया एवं दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।

इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि इस वर्ष की दीपावली मेरे लिए बहुत ही खास व भावनाओं से भरा हुआ है। वे सभी बच्चें मेरे परिवार का एक हिस्सा हैं और आज उनके साथ दीपावली मनाकर बहुत ही प्रसन्नता हुई। उनके साथ अतिशबाजी भी की और भोजन कर मैनें व मेरे पूरे परिवार ने उनका मुंह मीठा कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। बच्चों के चेहरों पर आई खुशी देखकर मन को बहुत ही प्रसन्नता हुई कि हमारे इस प्रयास से उन सभी 24 बच्चों के जीवन मे एक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिन भावनात्मक परिस्थितियों व मानसिकता से वे गुजरें हैं उसे कम करने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

उस दुखद हादसे के बाद उन बच्चों के लिए यह पहली दीपावली थी। ऐसे में कहीं न कहीं वो सभी बच्चे अपने अभिभावकों की कमी को महसूस न करें,इसलिए आज सहपरिवार हमने उनके साथ दीपावली का पर्व मनाया। हमने उन सभी बच्चों के अभिभावक के रूप में उनकी शिक्षा, रोजगार एवं विवाह की जो जिम्मेदारी ली है उसे पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। आगामी समय मे उनके हर सुख-दुख में और त्योहार में उन्हें अपने अभिभावकों की कमी महसूस न हो इसके लिए हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे।

विदित हो कि इसके पूर्व भी पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों के साथ मुलकात कर उन्हें मिठाई बांटी। उनके प्रयासों से पहली बार उन सभी बच्चों ने विधानसभा की कार्रवाई देखि और मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह जी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रायपुर के मॉल में गेम्स खेले, अपने लिए नए कपड़े खरीदें और मन पसंद भोजन किया। अपने जन्मदिन के अवसर पर भी विधायक भावना बोहरा ने उन बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और बच्चों ने उन्हें तोहफे भी दिए।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!