कनाडा में हिंदुओं पर हमले की साहित्यकार नीरज ने कड़ी भर्त्सना की

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। प्रदेश के ख्यात साहित्यकार नीरज मनजीत ने कनाडा में कुछ अलगाववादी खालिस्तानी लोगों द्वारा हिन्दू मंदिरों एवं शांतिप्रिय कनाडाई हिन्दू नागरिकों पर हमले को लेकर उनकी कड़ी भ्रत्सना की है। एक विज्ञप्ति जारी करके उन्होंने कनाडा की सरकार एवं पुलिस की भी कड़ी निंदा की है, जिन्होंने चरमपंथी खालिस्तानी तत्वों को हमले की खुली छूट देकर उल्टे निर्दोष और पीड़ित हिंदुओं पर पुलिसिया जुल्म ढाया है। उन्होंने कहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी सरकार ने पिछले एक साल से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में भारत को बदनाम करने की मुहिम छेड़ रखी है। पहले जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश की संसद में खड़े होकर भारत की सुरक्षा एजेंसियों पर बिना सबूत के आरोप लगाया कि उन्होंने कनाडा वासी अलगाववादी खालिस्तानी सिख नागरिक हरजीत सिंह निज्जर की हत्या करवाई है। बाद में कनाडा के विदेश उप मंत्री डेविड मॉरिसन ने बगैर किसी सबूत के अनर्गल आरोप लगा दिया कि यह काम गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर किया गया है। नीरज मनजीत ने कहा है कि जस्टिन ट्रूडो का प्रशासन मुट्ठी भर खालिस्तानी सिखों को तुष्ट करने के लिए कनाडा के लाखों हिंदुओं की सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है, जबकि कनाडा के शांतिप्रिय सिख समुदाय के लोग इन अलगाववादी तत्वों का कतई साथ नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन की पार्टियों की भी कड़ी निंदा की है, जिन्होंने पहले बांग्लादेश में हिंदुओं और हिन्दू मंदिरों पर कट्टरपंथियों के हमलों पर मौन धारण किए रखा और अब कनाडा की ऐसी घटनाओं पर कायरतापूर्ण चुप्पी साध रखी है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि मोदी ने कनाडा की हर हरकत का सख्ती से जवाब दिया है और इस बार भी उन्होंने कड़े शब्दों में कनाडा सरकार से चरमपंथी तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।