मनोरंजन
OTT रिव्यू: पॉलिटिकल ड्रामा, सस्पेंस और क्राइम से भरपूर है जामताड़ा 2, बुआ जी के रोल में छाईं सीमा पाहवा

मोस्ट अवेटेड सीरीज जामताड़ा का दूसरा सीजन रिलीज हो गया है। इस सीरीज में स्पर्श श्रीवास्तव, आयुष्मान पुष्कर, सीमा पाहवा और मोनिका पंवार लीड रोल में शामिल है। सौमेंद्र पाधी के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज पॉलिटिकल ड्रामा, सस्पेंस, क्राइम, थ्रिल का डोज भरपूर मिलेगा।