कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यवसायिक परिसर में निर्मित दुकानों की नीलामी 8 नवंबर शुक्रवार को , 16 आरक्षित वर्ग के दुकानों की होगी नीलामी

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा स्वामित्व सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यवसायिक परिसर में निर्मित शेष दुकानों की नीलामी 08 नवंबर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से प्रारंभ की जावेगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यवसायिक परिसर में निर्मित दुकानों की नीलामी किये जाने हेतु नगर पालिका में अमानत राशि जमा लिया जा रहा है आरक्षित वर्ग के दुकानों के लिए अलग-अलग काउंटर तैयार कर अमानत राशि लिया जा रहा है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू ने बताया कि नगर पालिका परिषद कवर्धा स्वामित्तव की सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यवसायिक परिसर की शेष दुकानों की नीलामी 8 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे से प्रारंभ किया जाना है जिसके लिए पालिका द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है इस बार नीलामी कार्यवाही सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यवसायिक परिसर में ही किया जायेगा।

इन दुकानों की होगी नीलामी

नगर पालिका द्वारा दूसरी बार नीलामी सूचना निकाली है भूतल का 9 व प्रथम तल की 7 दुकानों की आम नीलामी 8 नवंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल शांपिग काम्प्लेक्स में ही किया जाएगा। प्रत्येक दुकान के लिए अलग-अलग अमानत राशि तय किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक के निर्देशानुसार दुकानों की आम नीलामी सूचना जारी की गई है जिसके बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरु हुई। 

सरदार वल्लभ भाई पटेल काम्प्लेक्स का आरक्षण तालिका (भूतल) दुकानों की संख्या 09

क्रं. वर्ग दुकान क्रं. अमानत राशि

1 महिला-8-75300

2 भू.पु.सै.-9-38900

3 अनु.जाति-10, 12, 30 -75300

4 अनु.जन.जाति 11, 13, 15-75300

5 दिव्यांग-26-75300

सरदार वल्लभ भाई पटेल काम्प्लेक्स का आरक्षण तालिका (प्रथम तल) दुकानों की संख्या 07

क्रं. वर्ग दुकान क्रं. अमानत राशि

1 स्वतंत्रता सं.से. -45 -33000

2 अनु.जाति-46, 48, 52, 63, 66 -33000

3 थर्ड जेंडर (तृतीय लिंग) 61 -33000

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!